Poshan Pakhwada 2025 : हर साल की तरह इस बार भी ‘पोषण पखवाड़ा 2025’ की शुरुआत आज से हो गई है. इसका मकसद लोगों को हेल्दी खाना, न्यूट्रिशन और सही लाइफस्टाइल के लिए अवेयर करना है. केंद्र सरकार यह अभियान कुपोषण (Malnutrition) से निपटने के लिए चला रही है.
इ स अभियान के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 8 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक 7वां पोषण पखवाड़ा मना रही है. इसकी शुरुआत साल 2018 में पहली बार हुई थी. आइए जानते हैं पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम, इसका महत्व और खास बातें…
पोषण पखवाड़ा 2025 में चार विषय पर फोकस
1. जिंदगी के पहले 1000 दिनों पर फोकस
शिशु के जन्म से पहले के 9 महीने और उसकी जिंदगी के पहले दो साल यानी 1,000 दिन उसके शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखते हैं. पोषण अभियान इन दिनों को ‘जादुई काल’ मानता है और उनकी मांओं को संतुलित आहार, उचित देखभाल और ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्रेरित करता है.
2. पोषण ट्रैकर ऐप की मदद
आज तकनीक ने कुपोषण से बचाने में अहम योगदान दिया है. पोषण ट्रैकर ऐप की मदद से अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्मार्टफोन से बच्चों की ग्रोथ, भोजन वितरण और सेहत की निगरानी कर सकते हैं. फरवरी 2025 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र इस ऐप से जुड़ चुके हैं, जिससे पात्र लाभार्थी खुद भी रजिस्टर कर सकते हैं.
3. CMAM प्रोटोकॉल
2023 में शुरू बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन (CMAM) प्रोटोकॉल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान, रेफरल और इलाज में मदद करता है. पोषण पखवाड़ा 2025 के दौरान इस प्रोटोकॉल को फोकस में रखा गया है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पोषण क्लिनिक में बदला जा सके.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
4. बचपन में मोटापे से बचाना
अब कुपोषण सिर्फ कमजोरी या कम वजन तक सीमित नहीं रह गया है. CMAM-5 के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के ज्यादा वजन वाले बच्चों का प्रतिशत 2015-16 में 2.1% से बढ़कर 2019-21 में 3.4% पहुंच गया है. ऐसे में, जंक फूड से बचाना, हेल्दी फूड्स खिलाना और स्कूलों में हेल्दी भोजन को बढ़ावा देने की नीति बनाई गई है. स्कूल कैंटीनों से HFSS फूड्स आइटम्स को हटाकर, फलों और सब्जियों को बढ़ावा देना और फिजिकल एक्टिविटीज को अनिवार्य बनाना है.
पोषण पखवाड़े 2025 से जुड़ी अहम बातें
1. पोषण अभियान का मकसद तकनीक और परंपरा से बच्चों और महिलाओं में हेल्दी और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है.
2. पोषण पखवाड़ा 2025 बच्चे की लाइफ के पहले 1,000 दिनों पर फोकस है, क्योंकि ये उसके लिए काफी अहम होता है.
3. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पोषण ट्रैकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की निगरानी करना है.
4. लाभार्थी अब पोषण ट्रैकर वेब ऐप से खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News