शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अगर प्राइवेट पार्ट में इरेक्शन नहीं होता है तो इसका मतलब इरेक्टाइल डिस्फंक्शन होता है. यह एक आम समस्या है, जो उम्र के साथ बढ़ सकती है. यह दिक्कत कई कारणों से हो सकती है, जिनमें शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों वजह शामिल हैं. हम आपको गर्मियों के एक ऐसे फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित हो सकता है.
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन क्या है?
अगर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान आपके प्राइवेट पार्ट में पर्याप्त इरेक्शन नहीं होती है तो पुरुषों में होने वाली यह दिक्कत इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का संकेत देती है. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन एक सामान्य समस्या है. यह मुख्य रूप से शारीरिक बीमारियों के कारण होता है, जैसे हृदय रोग, डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर. हालांकि, कुछ मामलों में यह स्ट्रेस, डिप्रेशन या तनाव जैसे मनोवैज्ञानिक कारणों से भी संबंधित हो सकता है.
इस फ्रूट का करें सेवन
यदि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जूझ रहे हैं तो गर्मियों में अनार का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. अनार में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और नाइट्रिक ऑक्साइड के स्तर को बढ़ाने वाले गुण बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर सकते हैं और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा अनार में मौजूद तत्व फर्टिलिटी को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते हैं.
अनार का सेवन कैसे करें?
फल या जूस के रूप में अनार का सेवन किया जा सकता है, लेकिन जूस इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में अधिक कारगर माना जाता है. अनार के जूस का सेवन सदियों से इसके औषधीय गुणों के कारण किया जाता रहा है. स्टडीज से पता चलता है कि अनार का जूस ब्लड सर्कुलेशन, हार्मोन के स्तर और सेक्सुअल इंटरकोर्स पर सकारात्मक असर डालता है, जिससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निजात मिल सकती है.
डाइट का रखें ध्यान
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में अनार के साथ डाइट में कुछ अन्य चीजों का भी ध्यान रखकर आप इस समस्या से जल्द निजात पा सकते हैं. आप अपनी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन को शामिल कर सकते हैं.
नियमित रूप से करें एक्सरसाइज
नियमित रूप से व्यायाम करें. इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होगा, जिससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में राहत देखने को मिल सकती है.
नशा न करें और कम लें स्ट्रेस
स्मोकिंग और शराब का सेवन सीमित करें. ये इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को बढ़ा सकते हैं. स्ट्रेस कम लें, जिससे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दिक्कत बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: किस बीमारी से सत्यपाल मलिक की किडनी में हुई दिक्कत, किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News