PM मोदी उत्तराखंड के मुखवा में करेंगे गंगा आरती, इस जगह का धार्मिक महत्व क्या है? जानें

0
5
PM मोदी उत्तराखंड के मुखवा में करेंगे गंगा आरती, इस जगह का धार्मिक महत्व क्या है? जानें

PM Narendra Modi Visit Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड का दौरा करेंगे. यहां वे एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल हुए लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी मुखवा में मां गंगा की पूजा-आरती भी करेंगे.

प्रधानमंत्री ने अपने उत्तराखंड दौरे और मां गंगा की पूजा-अर्चना को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लिखा- मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं. यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक माहात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं, यह ‘विरासत भी और विकास भी’ के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है.

मुखबा का धार्मिक महत्व

आज पीएम मोदी जिस स्थान पर जा रहे हैं वह धार्मिक दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्व रखता है. प्राचीन काल से ही मुखबा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का केंद्र रहा है. यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए ही प्रसिद्ध है. बता दें कि उत्तरकाशी से लगभग 75 किलोमीटर दूर हर्षिल से कुछ ही दूरी पर मुखबा गांव है, जोकि मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है. इसे मुखीमठ के नाम से भी जाना जाता है. यह उन चार मठों में एक है जहां शीतकालीन के समय चारधाम के देवों की पूजा होती है.

समुद्रतल से लगभग 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मुखवा को शीतकालीन प्रवास स्थान होने की वजह से मां गंगा का पीहर या मायका भी कहा जाता है. यहां गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों समेत 450 परिवार रहते हैं. जब गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो जाते हैं तब शीतकाल के समय मां गंगा की मूर्ति 6 महीने के लिए स्थापित होती है और मुखवा गांव में श्रद्धालुओं के आगमन से चहल-पहल बढ़ जाती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here