पीएम मोदी की तरह आप भी शेर और बाघ के साथ ले सकते हैं सेल्फी, जानें कहां और कैसे मिलेगा ये मौका

Must Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर ‘वाइल्ड लाइफ सेंचुरी’ में शेरों की सफारी पर गए. प्रधानमंत्री ने एक कैमरा थामकर फोटोग्राफर की भूमिका निभाई और गिर में वन्यजीवों की तस्वीरें खींचीं. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘आज सुबह, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर मैं गिर में सफारी पर गया. जो कि हम सभी जानते हैं.

पीएम मोदी का ट्वीट वायरल

राजसी एशियाई शेरों का घर है. उनकी सफारी की तस्वीरों में इन बड़ी बिल्लियों की मनमोहक सुंदरता कैद हुई है. क्योंकि वे संरक्षित क्षेत्र में घूम रहे थे. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “गिर में शेर और शेरनी. आज सुबह मैंने कुछ फोटोग्राफी करने की कोशिश की.

गिर नेशनल पार्क एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ‘शेर सफारी’

‘वर्ल्ड वाइल्ड डे’ के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर नेशनल पार्क एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ‘शेर सफारी’ पर गए है. मोदी अभी गुजरात के तीन दिन के दौरे पर है. लॉयन सफारी पर पीएम मोदी कुछ मंत्रियों और वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ गए हैं. अगर आप भी वाइल्ड लाइफ देखने के शौकीन हैं. खासकर शेर तो गिर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आ सकते हैं.

सेल्फी लेने का यह है खास तरीका

जैसा कि आपको पता है कि ये शेर सफारी के लिए काफी फेमस है. यहां आकर आप शेर के साथ- साथ अन्य जानवरों की हलचलों को भी करीब से देख सकेंगे. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के लिए ऐसी जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है. बड़े-बड़े जानवर के पिंजरे ग्लास के बनाने से आप इनके साथ आराम से सेल्फी ले सकते हैं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

स्वर्ग से कम नहीं है. कांच का बाड़ा (ग्लास व्यू पिंजरा) बनने से लोग शेर, बाघ जैसे खतरनाक जानवरों के साथ सेल्फी ले सकेंगे. वहीं जानवरों को परेशान भी नहीं कर सकेंगे. अभी बाघ और शेर को उठाने के लिए लोग पत्थर मारने की कोशिश करते हैं.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -