PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी कौन सी पूजा करेंगे?

Must Read

PM Modi Prayagraj Visit: विश्व के बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2025) के दिन यानि 13 जनवरी 2025 से होने वाली है. महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से ठीक एक माह पूर्व 13 दिसंबर 2024 को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभनगरी प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुके हैं.

माहकुंभ की सकुशल आयोजन की कामना के लिए आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयगराज पहुंचे हैं. पीएम के यात्रा की शुरुआत गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर शुभ मुहूर्त में पुरोहितों के साथ पूजा-अर्चना के साथ करेंगे.

प्रयागराज में पीएम मोदी त्रिवेणी पूजन करेंगे और त्रिवेणी तट (Triveni Sangam) पर कुंभ कलश की स्थापना भी करेंगे. बता दें कि 2025 में होने वाले महाकुंभ के आयोजन से पहले पीएम मोदी आज प्रयागराज पहुंचकर कुंभ की तैयारियों के तहत विकास परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे.

पूजा के लिए बना अष्टधातु से निर्मित अमृत रूपी कलश

संगम की पवित्र त्रिवेणी तट पर पीएम कुंभ कलश (Kumbh Kalash) की स्थापना करेंगे. प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूजा के लिए मोतियों से जटित अष्टधातु कलश बनवाया है, जिसे अमृत कलश (Amrit Kalash) का रूप दिया गया है. इसी कलश में आम के पत्ते और नारियल भी रखे जाएंगे. इसके साथ ही कलश में गऊशाला और तीर्थस्थलों की मिट्टी भी रखी जाएगी. पूजा के लिए कलश में गंगाजल, सर्वोशधि, पंचरत्न, दूर्वा, हल्दी आदि भी होंगे.

इन विधियों से होगी पूजा

पीएम मोदी सात पुजारियों के साथ षोडशोपचार विधि से त्रिवेणी पूजन करेंगे और कुंभाभिषेकम, पंचामृताभिषेक, दुग्धाभिषेक, दहीभिषेक, घृताभिषेक, शहद व शक्कर अभिषेक करते हुए मंत्रोच्चारण भी करेंगे. पान, सुपारी और द्रव्य-दक्षिणा के बाद आखिर में त्रिवेणी महाआरती भी होगी.

इन मंदिरों के करेंगे दर्शन

पीएम मोदी प्रयागराज के दौरा के दौरान उन मंदिरों का भी दौरा करेंगे जिनसे पौराणिक व धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हैं. त्रिवेणी तट पर गंगा पूजन के साथ ही मोदी संगन किनारे स्थित अक्षयवट (Akshayavat Temple), सरस्वती कूप, लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर के दर्शन पूजन करेंगे. इसी के साथ अक्षय कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर और भारद्वाज कॉरिडोर (Bhardwaj corridor) का लोकार्पण भी करेंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -