Lung Disease News: आज पूरी दुनिया प्लास्टिक के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है. यह प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण, जिन्हें माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है, अब हवा, पानी और भोजन में भी पाए जा रहे हैं. और हम बिना जाने हर रोज़ इनका सेवन कर रहे हैं. जब ये कण मानव शरीर में प्रवेश करते हैं, खासकर फेफड़ों में तो यह सूजन, जलन और कोशिकीय क्षति जैसी समस्याएं पैदा करते हैं. इससे Lung Inflammation और Airway Hyper-Responsiveness जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
पतंजलि ने दावा किया है कि कंपनी के वैज्ञानिकों द्वारा चूहों पर किए गए नवीनतम शोध ने यह पुष्टि की है कि माइक्रोप्लास्टिक के कारण होने वाले फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी को आयुर्वेदिक औषधि ‘ब्रोंकोम’ से काफी हद तक रोका जा सकता है.
पतंजलि ने क्या दावा किया है?
पतंजलि का दावा है, ”इस अनुपम अनुसन्धान से पुष्टि हुई है कि ‘ब्रोंकोम’ के उपचार ने माइक्रोप्लास्टिक से होने वाले फेफड़ों के इन्फ्लेमेशन से जुड़ें मार्कर्स जैसे Cytokine Release और साथ-साथ Airway Hyper-Responsiveness को कम किया.” कंपनी ने बताया है कि यह शोध विश्व प्रतिष्ठित Elsevier प्रकाशन के अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल ‘Biomedicine & Pharmacotherapy’ में प्रकाशित हुआ है.
अब जनित बीमारियों का भी समाधान संभव- आचार्य बालकृष्ण
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ”पतंजलि का उद्देश्य आयुर्वेद को वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करना और विश्व की स्वास्थ्य से जुड़ी वर्तमान समस्याओं का समाधान प्रदान करना है. यह शोध प्रमाणित करता है कि सनातन ज्ञान, लक्षित अनुसंधान और साक्ष्य-आधारित औषधियों के माध्यम से पर्यावरणीय कारकों द्वारा जनित बीमारियों का भी समाधान संभव है.”
वहीं, पतंजलि अनुसन्धान संस्थान के उपाध्यक्ष और प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराग वार्ष्णेय ने कहा, ”सनातन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के इस अद्भुत संगम में पूरे विश्व को निरोगी बनाने की अपार क्षमता है. हमारा प्रयास है कि आयुर्वेद के इस प्राचीन ज्ञान को वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ प्रस्तुत किया जाए.”
आयुर्वेदिक कंपनियों के रिसर्च इनोवेशन से बदल रहा देश, स्वास्थ्य क्षेत्र के भविष्य को मिल रहा नया आकार
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News