Paranormal Tourism: भारत में टूरिज्म सबसे बड़ा सर्विस सेक्टर है. देश की जीडीपी में इसका 6% से भी ज्यादा का योगदान है. देश के कुल रोज़गार में 8% से ज्यादा का योगदान है. भारत में टूरिज्म का सिलसिला पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है. देश में कई डेस्टिनेशन ऐसे भी हैं.
जहां करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं. अब देश में पैरानॉर्मल टूरिज्म भी काफी बढ़ रहा है. क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म. क्यों भारत में बढ़ता जा रहा है पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज. क्या है इसके पीछे का कारण. चलिए आपके बताते हैं इसके बारे में.
क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म?
पैरानॉर्मल शब्द का इस्तेमाल असमान्य चीजों के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी पैरानॉर्मल टूरिज्म का नाम सुना है. अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं. दरअसल पैरानॉर्मल टूरिज्म का मतलब होता है डरावनी जगहों पर घूमना. ऐसी जगह जहां डरावनी घटनाएं हुईं हो. या कुछ असामान्य सी घटना हुई हो. इन जगहों पर जाने के लिए लोगों के मन में खूब रोमांच पैदा होता है. लोग इन भूतिया जगहों के बारे में जानने के लिए यहां जाते हैं. भारत में
इसलिए बढ़ रहा है पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज
आजकल भारत में पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सोशल मीडिया. इसके जरिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य जगहों पर भारत की डरावनी, भूतिया और रहस्यमई जगहों के बारे में बहुत सी ऐसी जानकारियां दी जा रही हैं. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. लोग इन ऐतिहासिक और रहस्यमई चीजों से काफी आकर्षित होकर यहां घूमने जा रहे हैं.
इसके अलावा बॉलीवुड का भी इसमें बड़ा हाथ है. बॉलीवुड पर हॉरर थीम पर बहुत सी इस तरह की वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्में बन रही हैं, वेब सीरीज बन रही हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग इन जगहों पर घूमने जाना पसंद कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों को थ्रिल रोमांच का शौक होता है. वह ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं. जो भूतिया हो इसलिए भी अब काफी लोग काफी जा रहे हैं.
भारत में मशहूर पैरानॉर्मल डेस्टिनेशन्स
- राजस्थान का भानगढ़ किला- भानगढ़ के इस किले को भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे ‘हॉंटेड’ किला माना जाता है. इसके बारे में कहा जाता है कि इस किले में एक तांत्रिक की आत्मा भटकती है. तो वहीं यहां लोगों को पायल की आवाज सुनाई देती है. कई लोगों को यहां किसी रहस्यमई शक्ति के होने का एहसास भी हुआ है. सनसेट के बाद इस जगह पर जाना भी प्रतिबंधित है.
- पुणे का शनिवार वाड़ा किला- पुणे का यह शनिवार वाड़ा किला पुणे का सबसे रहस्यमय और डरावना किला माना जाता है. कहानियों के मुताबिक रघुनाथ राव ने इस किले में युवा पेशवा को मार डाला था. जिसकी उम्र काफी कम थी. लोगों के मुताबिक आज भी उसकी आवाजें यहां सुनाई देती है.
- असम का जतिंगा गांव- असम का यह गांव डिमा हसाओ जिले में है. यह गांव रहस्यमयी घटनाओं के लिए फेमस है. पूरी दुनिया में यह गांव ‘पक्षियों की आत्महत्या’ के कारण जाना जाता है. हर साल यहां बहुत से पक्षी अजीब तरीके से मरने जाते हैं.
- गुजरात डुमस बीच- गुजरात के डुमस बीच को भूतिया बीच कहा जाता है. गुजरात का डुमस बीच काफी रहस्यमयी हरकतों के लिए जाना जाता है. यहां कई तरह अजीब आवाज़ों भी आती है.
- राजस्थान का कुलधारा गांव- राजस्थान का कुलधारा गांव भारत का सबसे रहस्यमई गांव है. यह जोधपुर से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर है. इस गांव को ‘श्रापित गांव’ के नाम से जाना जाता है. इसके बारे में कहा जाता है रातों रात इस गांव को लोगों ने खाली कर दिया था.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News