शादी के बाद डिप्रेशन का शिकार क्यों होने लगते हैं कपल्स? यहां है जवाब

Must Read

Post Marriage Depression in Couples : शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे नहीं, सात वादे भी होते हैं, साथ निभाने के, खुशियां बांटने के और एक-दूसरे को समझने के. लेकिन कई कपल्स के लिए शादी के बाद की जिंदगी भारी हो जाती है. दरअसल, शादी के बाद सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, लेकिन जब अचानक मूड खराब रहने लगे, बात-बात पर चिड़चिड़ापन आए या अकेलापन महसूस हो तो समझिए  ये शादी के बाद वाला डिप्रेशन (Depression) भी हो सकता है.

कई कपल्स तो मेंटली प्रॉब्लम्स में फंस जाते हैं. उनकी खुशी तक छीन जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो इससे घबराएं नहीं. कुछ आसान आदतें अपनाकर आप और आपका पार्टनर फिर से मुस्कुराना सीख सकते हैं. आइए जानें वो टिप्स जो आपके रिश्ते में फिर से प्यार और पॉजिटिविटी भर सकते हैं.

शादी के बाद डिप्रेशन की सबसे कॉमन वजहें

1. जिम्मेदारियों का अचानक बढ़ जाना

शादी के बाद दोनों पार्टनर्स को अचानक ढेर सारी जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है, जैसे घर संभालना, आर्थिक प्लानिंग, रिश्तेदारों से तालमेल की कमी जैसी प्रॉब्लम्स.

2. पर्सनल फ्रीडम छिन जाना

शादी के बाद लाइफस्टाइल में बदलाव होता है. देर तक सोना, दोस्तों से मिलने जाना या खुद के लिए वक्त निकालना कम हो जाता है, जिससे इंसान खुद को बंधा हुआ महसूस कर सकता है.

3. पार्टनर से उम्मीदें और रियलिटी में फर्क

शादी से पहले कुछ कपल्स एक-दूसरे से बहुत उम्मीदें रखते हैं, लेकिन शादी के बाद अगर चीजें वैसी नहीं होतीं तो निराशा घेर सकती है. इससे रिश्ते में कड़वाहट और डिप्रेशन जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.

4. कम्यूनिकेशन गैप

कई बार कपल्स अपने मन की बात खुलकर नहीं कहते, जिससे मन में बातें जमा होती जाती हैं और तनाव बढ़ता है.

5. नई फैमिली में एडजस्ट करने की चुनौती

खासतौर से महिलाओं के लिए नई फैमिली, नए रीति-रिवाज और अलग माहौल में खुद को ढालना आसान नहीं होता है. जिसकी वजह से मेंटल प्रॉब्लम्स से गुजरने लगती हैं. कई बार यह डिप्रेशन का रूप ले लेती है.

शादी के बाद के डिप्रेशन से बचने टिप्स

1. खुलकर बातचीत करें

अपने दिल की बात पार्टनर से शेयर करें. क्या अच्छा लग रहा है, क्या बुरा, हर बात को खुलकर कहें. इससे गलतफहमियों से बचा जा सकता है.

2. थोड़ा ‘मी टाइम’ भी जरूरी है

शादी का मतलब ये नहीं कि आप अपनी पहचान खो दें. खुद के लिए समय निकालें जैसे किताब पढ़ना, वॉक पर जाना, योगा करना.

3. एक-दूसरे की तारीफ करें

छोटी-छोटी चीजों पर पार्टनर को सराहना बहुत जरूरी है. इससे रिश्ता मजबूत होता है और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.

4. रूटीन से ब्रेक लें

हफ्ते में एक दिन डेट प्लान करें, मूवी देखें, बाहर खाना खाएं या साथ मिलकर कुछ नया करें. इससे बोरियत नहीं आती है.

5. एक-दूसरे की स्पेस का सम्मान करें

हर इंसान को अपने विचार और पसंद के साथ जीने की आजादी चाहिए. पार्टनर की चॉइस का सम्मान करें, चाहे वो म्यूजिक हो या करियर.

6. प्रोफेशनल मदद लेने से न डरें

अगर आपको या आपके पार्टनर को लगातार उदासी, थकावट या रोने जैसा महसूस हो रहा है तो साइकोलॉजिस्ट या काउंसलर से मिलना एक समझदारी भरा कदम है.

7. शादी को बनाएं हैप्पी जर्नी

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -