New Year 2025 Remedies: 31 दिसंबर की रात ऐसा क्या करें कि नववर्ष साल में खुशियों से भर जाए दामन

Must Read

New Year 2025: नया साल शुरू होने में अब चंद घंटे ही बाकी हैं. 12 बजते हैं दुनिया साल 2024 को गुड बाय कहेगी और हैप्पी न्यू ईयर की गूंज से नए साल 2025 का स्वागत करेगी.

गुजरते साल के साथ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर की रात कुछ खास उपाय जरुर करें. मान्यता है कि इन उपायों को करके आप न सिर्फ नए साल में खुशियां बल्कि समृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं.

31 दिसंबर की रात करें ये उपाय

धन का उपाय – इस साल 31 जनवरी मंगलवार है, इस दिन एक सफेद कोरा कागज और केसरीया सिन्दूर लें. अब उस सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर भगवान राम का नाम लिखें। राम, राम, राम इस प्रकार 11 बार ‘राम’ नाम लिखें है. इसे हनुमान जी को चढ़ाएं और फिर उस कागज को अपने पर्स में रख लें. मान्यता है कि इससे आने वाले साल में धन में बरकत होती है.

तरक्की – अगर आप अपने कारोबार की तेजी से बढ़ोतरी चाहते है तो आज एक मिट्टी का बर्तन लें और उसे ऊपर तक गेंहू से भर दें. इसे घर के मंदिर में रखें.हनुमान चालीसा का पाठ करें. ये 31 दिसंबर को करें और फिर 1 जनवरी 2025 को गेहूं से भरे बर्तन का मंदिर में दान कर दें. मान्यता है ऐसा करने पर रुके हुए कार्य में गति आती है. कहते हैं इससे नए साल में कारोबार में मुनाफे के योग बनते हैं.

दीपक का उपाय – साल 2025 के देवता मंगल ग्रह माने जा रहे हैं. ऐसे में 31 जनवरी की रात मिट्टी के दीए में थोड़ा-सा कपूर, 3 लौंग के फूल को चूर्ण बनाकर डालें. अब इसमें काले तिल डालकर रात 11.56 से देर रात 12.40 के बीच घर के मंदिर में दीपक प्रज्वलित करें.

अब अनामिका उंगली से अपने ललाट और नाभि पर 7 बार दीए में मिलाई सामग्री का तिलक करें. कहते हैं इससे शनि, मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त होगी. मिट्‌टी का दीपक लें, क्योंकि नया साल मंगल का है जो भूमि के कारक ग्रह हैं.

January calendar 2025: जनवरी में मकर संक्रांति, सकट चौथ, मौनी अमावस्या कब ? जानें व्रत-त्योहार की लिस्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -