बारिश के मौसम में जंगल से सटे शहरी इलाकों और खेत-खलिहान में सांप निकलना बेहद आम बात है. कई बार लोग इन सांप का शिकार बन जाते हैं. ऐसे में सांप के काटने वाली जगह को टाइट बांधने की सलाह दी जाती है. आज हम जानते हैं कि अगर सांप काट ले तो मेडिकल टर्म के हिसाब से क्या करना चाहिए? अगर हम ब्लड फ्लो रोकने की कोशिश करते हैं तो क्या दिक्कत हो सकती है?
सांप के काटने पर न रोकें ब्लड फ्लो
सांप के काटने पर लोग अक्सर सोचते हैं कि काटने वाली जगह पर टाइट पट्टी बांधकर जहर को शरीर में फैलने से रोका जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में इसी धारणा के हिसाब से काम किया जाता है. उनका मानना होता है कि टाइट पट्टी बांधने से जहर एक जगह रुक जाएगा, लेकिन MSD मैनुअल (2025) और WHO की नई रिसर्च के अनुसार, यह तरीका कारगर नहीं है, बल्कि इससे गंभीर खतरा भी हो सकता है.
ब्लड फ्लो रोकने से दिक्कत
टाइट पट्टी या टूर्निकेट बांधने से ब्लड फ्लो पूरी तरह रुक सकता है, जिससे प्रभावित अंग में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है. इससे टिशूज को गंभीर नुकसान (टिश्यू नेक्रोसिस) हो सकता है और कई मामलों में अंग को काटना पड़ सकता है. इसके अलावा जब टाइट पट्टी हटाई जाती है तो जमा हुआ जहर अचानक पूरे शरीर में तेजी से फैल सकता है, जिससे हालत ज्यादा बिगड़ सकती है. 2025 की एक स्टडी में जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन ने बताया कि टूर्निकेट का इस्तेमाल करने वाले 30 पर्सेंट मरीजों में अंग स्थायी रूप से डैमेज हो गए. वहीं, समय पर सही प्राथमिक चिकित्सा और एंटीवेनम देने पर मरीजों में रिकवरी की दर 90 पर्सेंट से ज्यादा पाई गई.
सांप काट ले तो क्या करें?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर सांप काट लेता है तो टाइट पट्टी या टूर्निकेट न बांधें. इससे ब्लड फ्लो रुक जाएगा और अंग को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, मुंह से जहर चूसना भी कारगर नहीं है. इससे मुंह में जहर जाने का खतरा बढ़ता है. साथ ही, घाव पर चीरा नहीं लगाना चाहिए. इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है और जहर निकलने की जगह फैल सकता है. कुछ लोग सांप काटने वाली जगह पर बर्फ या गर्म पानी से सेंकने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह भी गलत है. बर्फ लगाने से टिशूज डैमेज हो सकते हैं, जबकि गर्म सेंक देने से जहर तेजी से फैलता है.
सांप के काटने पर ऐसे दें प्राथमिक इलाज
WHO के दिशानिर्देशों के मुताबिक, अगर सांप काट ले तो मरीज को शांत रहना चाहिए, क्योंकि घबराने और ज्यादा हिलने-डुलने से जहर तेजी से फैलता है. सूजन आने से पहले प्रभावित अंग से टाइट कपड़े और गहने हटा दें, जिससे ब्लड फ्लो न रुके. काटने की जगह को साबुन और पानी से धीरे से साफ करें, लेकिन रगड़ें नहीं. इसके अलावा जितनी जल्दी हो सके मरीज को अस्पताल ले जाएं, जहां एंटीवेनम और अन्य इलाज मिल जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News