पहली स्टेज में ये होते हैं माउथ कैंसर के लक्षण, इग्नोर किया तो हो सकता है खतरनाक

Must Read

माउथ कैंसर के लक्षणों में शामिल है लगातार मुंह के घाव शामिल हो सकते हैं जो ठीक नहीं होते. मुंह या होठों में गांठ या गाढ़ापन, लाल या सफेद धब्बे और चबाने में दिक्कत हो सकती है.  निगलने या बोलने में कठिनाई इसलिए अगर ये लक्षण बने रहते हैं तो डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है.घाव, अल्सर या घाव मुंह या होठों पर घाव जो कुछ हफ़्तों में ठीक नहीं होता. तो यह माउथ कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. माउथ कैंसर उस स्थिति को कहते हैं जिसमें  मुंह के अंदर अनियंत्रित रूप से सेल्स बढ़ने लगते हैं.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माउथ कैंसर सिर्फ मुंह में ही नहीं बल्कि होंठ, मसूड़े और जीभ में हो सकते हैं. 

फर्स्ट स्टेज में मुंह के कैंसर के 8 लक्षण

1. दांतो का ढीला होना: अगर दांतें अचानक से ढ़ीली पड़ रही है तो माउथ कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. 
2. गर्दन के आसपास गांठ जैसा नजर आना: आपको मुंह या गर्दन में कहीं गांठ दिखे तो उसे हल्के में न लें क्योंकि यह काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. 
3. होंठ पर सूजन या घाव जो ठीक नहीं हो रहा है
4. निगलने में परेशानी या दर्द 
5. बोलने में बदलाव  होना
6. मुंह से खून आना या सुन्न हो जाना
7. जीभ या मसूड़ों पर सफेद या लाल धब्बे
8. बिना किसी कारण वजन कम होना

मुंह के कैंसर के कारण

1. तंबाकू या शराब का ज्यादा सेवन
2. ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV)
3. एपस्टीन-बार वायरस (EBV)
4. जेनेटिक
5. खराब ओरल हाइजीन 
6. मसूड़ों की बीमारी
7. सूर्य के ज्यादा संपर्क में रहना
8. सुपारी ज्यादा चबाना

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी 

मुंह के कैंसर का इलाज क्या है

1. मुंह के कैंसर का इलाज उसके प्रकार, जगह और कंडीशन पर निर्भर करता है.
2. सीटी और MRI स्कैन जैसे टेस्ट से पता चलता है कि कैंसर कितना बढ़ा है. स्टेजिंग से डॉक्टर इलाज का फैसला लेते हैं.
3. मुंह के कैंसर के लिए आम उपचार सर्जरी है, जिसकी मदद से ट्यूमर हटाया जाता है. शुरुआती चरण के कैंसर में सर्जरी प्रभावी हो सकता है.
4. रेडियोथेरेपी से कुछ छोटे मुंह के कैंसर का इलाज हो सकता है.
5. कीमोथेरेपी में ट्यूमर को मारने या सिकोड़ने के लिए मेडिसिन का इस्तेमाल होता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -