Motivational Quotes: टल जाएगा बुरा समय, जिसने कठिन वक्त में तलाश लिए ये 2 विकल्प

Must Read

Motivational Quotes: जीवन में जब हमें कुछ समझ नहीं आता, व्यक्ति मार्ग भटक जाता है तब किसी ऐसे सहारे की जरुरत पड़ती है तो हमारी नैया को पार लगा दे. फिर चाहे वो किसी सहारा देने वाले के सकारात्मक विचार ही क्यों न हो. दीपक में जब तेल खत्म होने लगता है तो वो फड़फड़ाकर बंद होने की कगार पर आ जाता है लेकिन जरा सी लो ऊपर कर दी जाए तो वो फिर से रोशनी देने लगता है.

इसी तरह जब सारे रास्ते बंद होते नजर आएं तो कुछ लोगों के विचार हमारे जीवन में आशा की किरण लेकर आते हैं और हम फिर से ऊर्जावान हो जाते हैं. इन्हीं में से एक है मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम, जिनके प्रेरक विचार आज भी बुझते दीपक रूपी जीवन में जान डाल सकते हैं.

संघर्ष के बिना सफलता बेमानी है

जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है जब वो सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है. क्योंकि संघर्ष हमें जीवन के हर पहलू से रूबरू करता है, और एक बार व्यक्ति बुरे समय का डटकर सामना करना सीख जाए तो उसे कोई नहीं हरा सकता.

जब हालात आपके पक्ष में न हो तो रोना रोने की बजाय उसे कैसे सुधारा जा सकता है इस पर विचार करना जरुरी है. ऐसे समय में संघर्ष का मापदंड दोगुना होना चाहिए, तभी सफलता के पंख लगते हैं. कलाम साहब कहते हैं कि ‘अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सबसे पहले सूरज की तरह तपना सीखो.

बुरा समय ही करता है खुद की पहचान

जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने के लिए नहीं बल्कि ये हमारी छिपी हुई क्षमता और शक्ति को बाहर लाने के लिए आती हैं. बुरा समय अर्थात कठिनाइयां हमें मजबूत, अधिक resilient और आत्म-जागरूक बनाती हैं. मनुष्य का सहज स्वभाव है कि उसे जितनी ही अधिक छूट मिलती है.

सुख-सुविधायें प्राप्त होती है वह उतना ही निकम्मा और आलसी बनता जाता है,जो कठिनाइयों से जूझ रहा है, वह स्वंय में एक समय के बाद बदलाव देखता है. कष्ट और कठिनाइयां मनुष्य के अहंकार को नष्ट करके उसमें विनम्रता, श्रद्धा के भाव भर देती हैं.

खुद को बदलो दुनिया अपने आप बदल जाएगी

समय कभी एक जैसा नहीं होता, इसी तरह व्यक्ति को भी समय के बाद बदलना पड़ता है तभी सुखी जीवन की ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ती है. बुरा समय आने पर अपनी आदतों और व्यवहार में बदलाव करना बेहद आवश्यक है, कठिन परिस्थिति में हमारे पास दो रास्ते होते हैं.

एक तो दूसरों पर निर्भर हो जाना, परेशानी का ठीकरा उन पर फोड़ना और खुद को सही साबित करने की जद्दोजहद में लगे रहना या दूसरा खुद में बदलाव करके परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाना. आप अपनी आदतें बदल सकते हैं, क्योंकि आपकी आदतें आपका भविष्य बदल सकती है.

Motivational Quotes: जीवन का असली सुख पाना है तो रतन टाटा की ये 3 सीख अपना लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -