Mother’s Day 2025 Date : मां…एक शब्द, हजार एहसास. मां शब्द में ही पूरी कायनात समा जाती है. चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए, मां की ममता, प्यार और त्याग कभी नहीं बदलता. शायद इसी वजह से हर साल एक खास दिन ‘मदर्स डे’ मां के नाम होता है. साल 2025 में ये दिन और भी खास बनने जा रहा है. तो चलिए जानते हैं इस साल मदर्स डे कब मनाया जाएगा, इसका महत्व और इसे मनाने के कुछ दिल छूने वाले तरीके…
मदर्स डे 2025 कब है
मई का दूसरा रविवार यानी सेकेंड संडे मां के नाम होता है. इस दिन हम सभी मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट करते हैं. यह दिन दुनिया की सबसे प्यारी और निस्वार्थ इंसान यानी हमारी मां को समर्पित होता है. इस साल भारत में मदर्स डे (Mother’s Day 2025) रविवार, 11 मई को मनाया जाएगा. हर साल यह तारीख बदलती है, क्योंकि यह मई महीने के दूसरे रविवार को आता है. आइए जानते हैं इस दिन का महत्व, मकसद और इसे कैसे खास बना सकते हैं…
मदर्स डे की शुरुआत कहां से हुई
अमेरिका की एना जार्विस (Anna Jarvis) नाम की एक महिला ने मदर्स डे की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी मां को सम्मान देने के लिए एक मुहिम शुरू की थी, जो धीरे-धीरे एक खास दिन में बदल गई. 1914 में अमेरिका में इसे आधिकारिक मान्यता दी गई और तब से ये परंपरा दुनिया भर में मनाई जा रही है.
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है
मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक भावना होती है. वह जिंदगीभर बिना थके अपने बच्चों की चिंता करती है, उन्हें प्यार देती है और उनका हर कदम पर साथ देती है. मदर्स डे एक ऐसा मौका है जब हम अपनी मां को थोड़ा स्पेशल महसूस करा सकते हैं.
Mother’s Day : इस दिन का उद्देश्य
मां के त्याग और ममता को सम्मान देना
मां के लिए समय निकालना और उन्हें थैंक्स कहना
मां के बिना शर्त प्यार की कद्र करना
दुनिया में मदर्स डे कब मनाया जाता है
भारत की तरह ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में मई के दूसरे संडे को ही यह दिन मनाया जाता है. यूनाइटेड किंगडम (UK) में इस दिन को मार्च के फोर्थ यानी चौथे संडे को ‘Mothering Sunday’ के तौर पर मनाते हैं.
मदर्स डे को स्पेशल कैसे बनाएं
1. मां को एक प्यारा सा हाथ से लिखा नोट या कार्ड दें.
2. उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाएं.
3. एक छोटा सा गिफ्ट या फूल दें.
4. उनके साथ समय बिताएं, बातें करें.
5. सोशल मीडिया पर उनके लिए स्पेशल पोस्ट डालें.
6. आप चाहें तो मां के लिए छोटी सी पार्टी अरेंज कर सकते हैं.
मां के नाम एक कविता
साया बन के साथ चले,
हर दुख में ढाल सी खड़ी मिले,
मां है तो सब कुछ है,
वरना हर खुशी अधूरी लगे!
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News