सरसों तेल में इस 1 चीज को मिलाकर लगाने से बाल हो जाएंगे काले, बस जान लें लगाने का तरीका

spot_img

Must Read

Hair Care Tips: हर बार आईने में अपने सफेद होते बालों को देखकर आपको भी अफसोस होता है? बालों का समय से पहले सफेद होना आजकल आम बात हो गई है. चाहे तनाव हो, खानपान में कमी, या फिर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का असर. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखा सरसों का तेल और उसमें मिलने वाली एक साधारण चीज, बालों को फिर से काला बना सकती है?

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का समय से पहले सफेद होना आम समस्या बन चुकी है. इसलिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस इस एक चीज को सरसों के तेल के साथ मिलाकर लगा लें. अगर आप प्राकृतिक और असरदार उपाय की तलाश में हैं, तो आपकी खोज यहीं खत्म होती है.सरसों का तेल, जो लगभग हर भारतीय रसोई में पाया जाता है. लेकिन इसमें काली मेथी मिला दी जाए, तो यह एक शक्तिशाली नैचुरल हेयर टॉनिक बन जाता है. 

ये भी पढ़े- मुल्तानी मिट्टी सनबर्न की कर देगा छुट्टी, बस ऐसे कर लें इस्तेमाल

सरसों तेल और मेथी का कमाल

मेथी दाना में आयरन, प्रोटीन, और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण देता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. वहीं सरसों तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों का झड़ना भी रोकते हैं. 

इसके लिए आपको सरसों का तेल 100 ml लेना होगा. 

सरसों के तेल के साथ मेथी दाना  2 चम्मच ले सकते हैं. 

सबसे पहले सरसों तेल को कढ़ाई में हल्का गर्म करें. 

अब इसमें मेथी दाना डालें और तब तक पकाएं जब तक मेथी का रंग गहरा भूरा न हो जाए. 

तेल को ठंडा होने दें और फिर छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें. 

इसे हफ्ते में 2-3 बार स्कैल्प में हल्के हाथों से मालिश करें. 

कम से कम 1 घंटे तक छोड़ें, या फिर रात भर लगाकर अगली सुबह शैम्पू से धो लें. 

आज के दौर में जब हर दूसरा व्यक्ति बालों की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में रसोई में मौजूद घरेलू नुस्खे ही सबसे सुरक्षित और असरदार विकल्प हैं. सरसों तेल में मेथी मिलाकर लगाने से आप न केवल बालों की खोई चमक वापस ला सकते हैं, बल्कि समय से पहले सफेद हो रहे बालों को भी रोक सकते हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -