इस बात को लेकर मिलेनियल्स और Gen Z के बीच छिड़ी लड़ाई, जानें कहां टकरा रही है दोनों की सोच

Must Read

मिलेनियल्स और जेन जेड के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर कपड़ों को लेकर बहस चली रही है. अक्सर आपने सोशल मीडिया पर मिलेनियल्स और जेन जेड की बहस देखी और सुनी होगी, पहले यह बहस स्किनी जींस को लेकर छिड़ी थी. तो वहीं इस बार यह बहस जिम के कपड़ों को लेकर हो रही है. इस बहस में मिलेनियल्स और जेन जेड अपनी अलग-अलग पसंद के चलते बहस कर रहें हैं. इसे बहस में मिलेनियल्स जिम के लिए टाइट-ऑन-टाइट कपड़े पसंद करते हैं, जबकि जेन जेड बैगी पहनना पसंद करते हैं. यह दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनकर वीडियो बना रहे हैं.

वर्कआउट के कपड़ों को लेकर दोनों के बीच जमकर लड़ाई चल रही है. जिसमें मिलेनियल्स जिम में टाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं, जैसे कि लेगिंग और फिट टॉप, जबकि  जेन जेड बैगी कपड़े पसंद करते हैं जैसे लूज टी शर्ट और लोवर. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये पसंद पीढ़ी दर पीढ़ी बदलती हैं. 

मिलेनियल्स और जेन जेड के बीच विवाद 
कुछ मिलेनियल्स ने अपने पसंदीदा टाइट वर्कआउट कपड़े दिखाए और यह बताया कि इन कपड़ों के कारण लोग उन्हें बूढ़ा समझ सकते हैं, जेनरेशन जेड यूजर ने टाइट कपड़े को मिडिल स्कूल ड्रैस जैसा बताया, वहीं इन वीडियो में कपड़ों के बजाय शरीर के टाइप पर भी बहस होती है, खासकर अगर यूजर्स पतले हैं और ज्यादा स्किनी होते हैं. मिलेनियल्स और जेन जेड के बीच कपड़ों को लेकर बहस पहले भी रही है, जैसे मोजे की ऊंचाई और स्किनी जींस पर. ऐसे में इंटरनेट पर जेन जेड कुछ ट्रेंड्स को दूर कर दिया है. हालांकि इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि ये पसंद पीढ़ी दर पीढ़ी बदलती हैं,और मिलेनियल्स को टाइट कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं. हालांकि कुछ लोग इस बहस को बेकार मानते हुए कहते हैं कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने चाहिए. 

मिलेनियल्स कौन होते हैं 
मिलेनियल्स उन्हें माना जाता है, जो 1980 से 1990 के बीच पैदा हुई जेनरेशन है. ये जेनरेशन अब तक अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा चेंज देख चुकी है. माना जाता है कि ये जेनरेशन समझदार भी है, लेकिन ओल्ड भी और इनकी कल्चर वैल्यूज काफी अलग और पुरानी बताई जाती हैं यह जेनरेशन उनके माता-पिता के लिए तो बहुत एडवांस है पर उनके बच्चों के लिए ओल्ड स्कूल है. हालांकि इस जेनरेशन के लोगों ने पुराने जमाने के लोगों की तरह लाइफस्टाइल बिताई है, लेकिन बदलती जेनरेशन के साथ खुद को बदला भी है.

जेन जेड कौन होते हैं 
जेन जी उस पापुलेशन को कहते हैं,जो 1998 और 2012 के बीच पैदा हुई है, इसे जेनरेशन Z या शॉर्ट में Gen Z कहा जाता है. इस जेनरेशन के लोगों की शुरुआत ही सोशल मीडिया से हुई है. इस जेनरेशन ने ट्रोल्स-साइबर बुलिंग जैसी चीजों का सामना किया. और इस जेनरेशन ने कई नई चीजों को सामने लाया जिसमें से ट्रेंडिंग, वाइब्स जैसे कई स्लैंग फेमस भी हुए. जेन जी ने डिजिटल दुनिया को बढ़ाते हुए उसे अपनाया भी है. इस जेनरेशन एक अलग तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया तक पहुंच रही है.

मिलेनियल्स को टाइट कपड़े क्यों पसंद हैं? 
मिलेनियल्स टाइट कपड़े पहनना इसलिए पसंद करती हैं, ताकि वर्कआउट के टाइम अपनी फिजिकल एक्टिविटीज को बेहतर तरीके से देख सकें. इसके साथ ही मिलेनियल्स टाइट कपड़ें पहनकर वर्कआउट करने में ज्यादा कंफर्टेबल फील करते हैं. टाइट कपड़ों में अपना बॉडी फिट अच्छे से देखने के लिए मिलेनियल्स टाइट कपडें पसंद कर रहें हैं. ऐसे में मियामी में रहने वाली 28 साल की स्टेफनी जाम्ब्राना ने एक डियो में कहा कि लोगों को जो पसंद हो, वही पहनना चाहिए. फिटनेस और वेलनेस के लिए टाइट कपड़ों को मिलेनियल्स जेनरेशन अच्छा मानती है.

जेन जेड को क्या पसंद है 
जेन जेड को बैगी कपड़े पहनना काफी पसंद है फिर चाहे वो जिम कपड़े हो या कोई केजुयल डे आउटफिट. जेन जेड अपने लिए बैगी कपड़ों को सबसे कंफर्टेबल मानते हैं. जेन जेड को जिम के लिए बैगी कपड़े इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि ये आजकल ट्रेंड में हैं और जेन जेड को ट्रेंड फॉलो करना काफी पसंद होता है. जेन जेड को बैगी कपड़ों के लिए यह भी बताया कि इससे बॉडी पर ज्यादा खिंचाव नहीं पड़ता और वर्कआउट करने में आसानी रहती है.

इसी बीच एलेक्सा, जो खुद जेनरेशन जेड की सदस्य हैं, कहती हैं कि उनकी पीढ़ी के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही पुराने हो जाएंगे, लेकिन यह ट्रेंड्स नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा 23 साल एलेक्सा एमिएल ने भी इसी तरह का वीडियो पोस्ट किया और कहा कि ये बहस अक्सर महिलाओं को निशाना बनाती हैं, और हम हमेशा यह जानने की कोशिश करते हैं कि अगला ट्रेंड क्या होगा. 

ये भी पढ़ें – शिलाजीत असली है या फिर नकली, इस एक आसान टेस्ट से लगा सकते हैं पता

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -