प्यार-धोखा और फिर हत्या… आज हम आपको ऐसी दर्दनाक कहानी के बारे में बताएंगे जिसमें दो लोगों के बीच प्यार हुआ फिर शादी और फिर धोखा ने दस्तक दी. कहते हैं न रिश्ते में इंसान कुछ भी बर्दाश्त कर ले लेकिन धोखा शायद ही कोई बर्दाश्त कर पाता है. दरअसल, यह कहानी एक मर्चेंट नेवी अधिकारी और उनकी पत्नी मुस्कान की है. पत्नी ने अपनी हवस को मिटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बताया कि मर्चेंट नेवी अधिकारी पति की हत्या करने वाली महिला मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर ड्रग्स और गांजे की लत लगा दी थी. पुलिस ने बताया कि मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई. उसके शव के 15 टुकड़े कर दिए गए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया. मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच विवाहेतर संबंध का पता चला.
मुस्कान रोजाना गांजा पीती थी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना गांजा पीने वाले शुक्ला ने मुस्कान को कथित तौर पर ड्रग्स लेने के लिए कहता था. जिससे वह भी नशे की आदी हो गई. नतीजतन, मुस्कान भी रिलेशनशिप में फंस गई और उसके लिए इससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया. इसके अलावा मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि उनकी बेटी ने कबूल किया है कि उसने अपराध इसलिए किया क्योंकि उसका पति उसे ड्रग्स लेने से रोकता था. उन्होंने आगे कहा कि मुस्कान के प्रेमी और अपराध में भागीदार साहिल शुक्ला ने जब उनका अफेयर शुरू हुआ तो उसे ड्रग्स की लत लगा दी.
कुछ ऐसे शुरू हुई कहानी
सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की साल 2016 में लव मैरिज हुई थी. जिसके बाद मर्चेंट नेवी के अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ ज़्यादा समय बिताने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए अपने परिवार से भी दूरी बना ली. साल 2019 में सौरभ को पता चला कि मुस्कान का उसके दोस्त साहिल के साथ अफेयर चल रहा है. जिससे दोनों के बीच काफी ज्यादा टेंशन शुरू हो गया. आखिरकार सौरभ ने मर्चेंट नेवी में फिर से शामिल होने का फैसला किया.
कहीं आपका पार्टनर भी मुस्कान की तरह धोखा तो नहीं दे रहा है ऐसे पहचानें
व्यवहार और लाइफस्टाइल में बदलाव
अचानक से आपके पार्टनर के लाइफस्टाइल, बोलचाल में किसी खास तरह का बदलाव दिख रहा है तो इस पर आपको बात करना चाहिए. क्योंकि यह रेड फ्लैड हो सकता है. आपको संदेह शुरू कर देना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं आपका पार्टनर आपके साथ इंटीमेट नहीं होता और न ही आंख से आंख मिलाकर बात करता है. तो इस पर आपको सोच-विचार करना चाहिए.
आपके साथ करता है बुरा व्यवहार
अगर आपका पार्टनर बिना बात के आपसे बुरा व्यवहार करता है. तो आपको संदेह शुरू होना चाहिए. हमेशा वह आपके सामने थका होने का बहाना बनाता है. तो आपको इस पर बात करनी चाहिए. आपको शुरुआत में कोशिश करें कि आप उनसे इस पूरे मामले पर बात करें. बिना बात के भी आपको डांटता है. नीचा बनाता है सिर्फ इतना ही नहीं दूरी बनाता है तो आपको इस पर ध्यान रखना चाहिए.
पार्टनर थोडा सा अलग व्यवहार करते दिखाई पड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि सारे संकेतों के सही होने के बावजूद आप उनपर भरोसा करते रहें, क्योंकि खुद को धोखे में रखना सही नहीं है. इससे आपका ही भविष्य प्रभावित होगा. यहां हम कुछ संकेतों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके आधार पर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर कहीं आपको धोखा तो नहीं दे रहा.
इन संकेतों से जानें
1. बदलती आदतें
2. घर से जल्दी निकलना और देर से घर लौटना
3. बार-बार बिजनेस ट्रिप का कहकर जाना
3. फैमिली प्रोग्रामा या छुट्टी के दिन मौजूद न रहना.
4. रोजाना ओवरटाइम करना.
5. सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट बनाना.
6. खुद को ज्यादा तैयार करना.
7. अपनी चीज़ों को हाथ न लगाने देना
8. किसी अनजान नंबर से बार-बार मिस्ड कॉल आना.
9. हर वक्त गुस्सा करना.
10. सरप्राइज विजिट से चिढ़ जाना.
11. साफ झूठ बोलना, जबकि सच आप जानते हैं.
जल्दबाजी करने से बचें
मार्टिन कहते हैं कि अगर आपको लगे कि संकेत सच हैं तो घबराएं नहीं. तुरंत निष्कर्ष पर न पहुंचें. पहले कुछ संकेतों की अच्छी तरह से जांच कर लें. पार्टनर की हर एक्विटी पर फोकस करें. आपको बहुत कुछ समझ आ जाएगा. फैसला लेने में जल्दबाजी करने से बचें. जब तक ये साफ न हो जाए कि आपका पार्टनर वास्तव में धोखा दे रहा है, तब तक कोई फैसला न करें, क्योंकि फिर आप बहुत कुछ खो सकते हैं. यह सब सोच-विचारकर और परखकर ही फैसला करें
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News