कितनी ज्यादा एक्सरसाइज करने से हो सकती है मौत, 21 साल के MMA फाइटर ने क्या गलतियां कीं

Must Read

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 21 साल के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट (MMA) ओवर एक्सरसाइज करने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक मिक्स्ड मार्शल काफी तेज गति से काफी ज्यादा एक्सरसाइज करते थे. जिसके कारण मांसपेशियों में काफी ज्यादा खिंचाव हुई और  इसके कारण उनकी मौत हो गई. 

MMA फाइटर और पर्सनल ट्रेनर जेक सेंडलर

MMA फाइटर और पर्सनल ट्रेनर जेक सेंडलर, जो PE शिक्षक बनने की पढ़ाई कर रहा था. इस महीने की शुरुआत में मेलबर्न में एक लड़ाई के दौरान बेहोश हो गया. उनके परिवार ने कहा कि 21 साल को रबडोमायोलिसिस नामक एक दुर्लभ स्थिति थी. जिसके परिणामस्वरूप शरीर में खतरनाक टॉक्सिक शरीर में फैल गया.

 उन्हें अपनी स्थिति के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि यह इतनी गंभीर नहीं हो गई कि उन्हें अचानक अस्पताल ले जाया गया और गहन देखभाल में रखा गया. आउटलेट के अनुसार जेक सेंडलर की मृत्यु 13 मार्च को हुई. उनके परिवार ने कहा कि उन्होंने संघर्ष किया और कई सर्जरी करवाईं. हालांकि, प्रेरित कोमा में कई दिन बिताने के बाद डॉक्टरों ने परिवार को अलविदा कहने के लिए कहा क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि वे उन्हें बचा पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें : गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक सेहत के लिए खतरनाक, एक घूंट भी बना सकता है बीमार

क्या हुआ था फाइटर के साथ

जब हम आईसीयू में गए तो डॉक्टर ने कहा कि जब उन्होंने उसे फिर से खोला तो बहुत सारे टिश्यूज मर चुके थे और बहुत नुकसान हुआ था. वे और कुछ नहीं कर सकते थे. मैंने उससे कहा, यह ठीक है बेबी, अब तुम आराम कर सकते हो. तुमने बहुत संघर्ष किया और मैंने उसके माथे को चूमा और वह मर गया. यह मेरे जीवन का सबसे बुरा पल था. द स्टफ के अनुसार डॉक्टरों ने कहा कि यह रैबडोमायोलिसिस का सबसे गंभीर मामला था जिसका उन्होंने कभी सामना किया था. रैबडोमायोलिसिस मांसपेशी टिश्यूज का टूटना है. जो रक्तप्रवाह में एक विष छोड़ता है और गुर्दे की विफलता का कारण बन सकता है। यह हृदय और अन्य अंगों के साथ गंभीर समस्याएं भी पैदा कर सकता है. लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, थकावट और गहरे रंग का मूत्र शामिल हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -