Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या पर इस मुहूर्त में करें गंगा स्नान, जानें इस दिन

Must Read

Margashirsha Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में पड़ने वाली अमावस्या का अलग महत्व है. इस दिन स्नान और दान (Snan-Daan) करने  शुभ फल की प्राप्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मार्गशीर्ष अमावस्या 2024 डेट (Margashirsha Amavasya 2024 Date Muhurat)

मार्गशीर्ष माह की अमावस्या 30 नवंबर, 2024 शनिवार को सुबह 10.29 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 दिसंबर 2024 को सुबह 11.50 मिनट पर समाप्त होगी. शनिवार के दिन पड़ने से इस अमावस्या को शनि अमावस्या कहा जाएगा.

इस दिन भगवान विष्णु, शिवजी, और माता गंगा की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. अमावस्या तिथि पर किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है.इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करना भी शुभ होता है.

मार्गशीर्ष अमावस्या स्नान दान मुहूर्त 2024 (Margashirsha Amavasya 2024 Snan-Daan Muhurat)

  • पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त 05.08 मिनट से 06 .02 मिनट तक रहेगा.
  • इस दिन का अभिजीत मुहूर्त दिन में 11.49 मिनट से दोपहर 12.31 मिनट तक रहेगा.
  • इस दौरान आप स्नान और दान कर सकते हैं.

मार्गशीर्ष अमावस्या महत्व 2024 (Margashirsha Amavasya 2024 Importance)

हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को अहम माना गया है. इस दिन गंगा नदीं में स्नान या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना, पितरों का तर्पण और दान करने से जीवन में चल रही मुश्किलों का अंत होता है , साथ ही भगवान और पितरों का आशीर्वाद परिवार पर बना रहता है, वहीं घर परिवार में खुशहाली आती है.

अमावस्या के दिन कालसर्प दोष, शनि दोष, गृह दोष निवारण और दान आदि के लिए बेहद खास होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह के समय सूर्य निकलने से पहले का स्नान सबसे अच्छा माना गया है.

Grahan 2025: साल 2025 में कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण, यहां जानिए सही तिथि और समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -