Friday and Saturday Upay: मार्च का आखिरी शुक्रवार 27 मार्च और आखिरी शनिवार 28 मार्च 2025 को होगा. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी, देवी संतोषी, मां दुर्गा और शुक्र देव को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो जीवन में धन, समृद्धि और ऐश्वर्य प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
वहीं शनि देव का प्रिय दिन है शनिवार. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने वाले इस दिन तमाम तरह के उपाय और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. आइए जानते हैं मार्च के आखिरी शनिवार और शुक्रवार के उपाय.
शुक्रवार के उपाय (Friday Upay)
- मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद कारगर उपाय है. इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
- शुक्रवार के दिन कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें खीर खिलाना बेहद खास होता है. कहते हैं ऐसा करने से घर में धन आगमन बढ़ता है, दरिद्रता दूर होती है. आप चाहें तो इस दौरान कन्याओं को पीले रंग के वस्त्र और दक्षिणा भी दे सकते हैं.
- वैसे तो गाय को रोटी रोज खिलाना चाहिए, लेकिन मान्यता है कि शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. ऐसा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं की कृपा मिलती है. तिजोरी हमेशा भरी रहती है.
- उर्ध्वमुखी श्रीयंत्र को शुक्रवार के दिन घर में स्थापित करना चाहिए. कहते हैं इससे लक्ष्मी जी आकर्षित होती हैं. इसे गुलाबी कपड़े या छोटी सी चौकी पर स्थापित करें. नित्य प्रातः इसे जल से स्नान कराएं. पुष्प अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर श्रीयंत्र के मंत्र का जाप करें.
शनिवार के उपाय (Shanivar Upay)
- पीपल का वृक्ष सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र और देवताओं का वास स्थल माना गया है. स्कंद पुराण, पद्म पुराण और अन्य ग्रंथों में इसका विशेष उल्लेख मिलता है. इसे विष्णु, शिव और ब्रह्मा का स्वरूप माना जाता है. विशेष रूप से शनि दोष शांति के लिए पीपल की पूजा करना फलदायी होता है.
- शनिवार के दिन पूजा करते हुए शनि देव के प्रभावशाली मंत्र ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ का जाप करें. इससे शनि की साढे साती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
- कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग रख लें. इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें. फिर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. सफलता प्राप्ति की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें. इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ती है.
Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के पहले दिन इन पूजा सामग्री से करें पूजा, सालभर रहेगी सुख, समृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News