Mahakumbh 2025 President Draupadi Murmu: महाकुंभ में आम जनता के साथ तमाम बड़े नेता और हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद आज 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ की साक्षी बनीं. त्रिवेणी संगम में राष्ट्रपति ने आस्था की डुबकी लगाई और विशेष कामना भी की.
महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान किया. उन्होंने गंगा जी में 3 डुबकी लगाई.
- संगम में उतरने से पहले राष्ट्रपति ने सबसे पहले पूर्ण आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर पवित्र जल में फूल माला और नारियल अर्पित किए.
- राष्ट्रपति ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और फिर मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया. राष्ट्रपति ने संगम त्रिवेणी का दुग्धाभिषेक भी किया.
- उन्होंने अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की. इसके बाद संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी और पक्षियों को दाना भी खिलाया.
राष्ट्रपति ने क्या कामना की ?
महाकुंभ में आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गंगा जी में स्नान करने के बाद समस्त राष्ट्र की समृद्धि और शांति की मनोकामना की. द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में डुबकी लगाने वाली देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं.
लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुहूर्त ने प्रयागराज में अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन भी किए. दुनिया का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां बजरंगबली आराम की मुद्रा में लेटकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. इस प्रतिमा के बारे ऐसा माना जाता है कि इनकी भुजा के नीचे अहिरावण दबा है.
महाकुंभ में अब तक कितने लोगों ने किया स्नान
13 जनवरी से अब तक 43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. अभी महाकुंभ में 2 शाही स्नान बाकी हैं. 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का शाही स्नान किया जाएगा.
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर 5 दुर्लभ संयोग, स्नान-दान से चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News