Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर 5 दुर्लभ संयोग, स्नान-दान से चमकेगा भाग्य

0
7
Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर 5 दुर्लभ संयोग, स्नान-दान से चमकेगा भाग्य

Magh Purnima 2025: हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का खास महत्व है. हर माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

धर्म ग्रंथों में इस दिन को स्नान-दान का महापर्व कहा गया हैब्रह्मवैवर्त पुराण के मुताबिक माघ महीने की पूर्णिमा पर तीर्थ के जल में भगवान विष्णु का निवास होता है. साथ ही इस दिन तिल दान करने से कई यज्ञ करने जितना पुण्य फल मिलता है.

क्यों सबसे खास है माघ पूर्णिमा ?

पुराण के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा पर भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. इस दिन जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. उसके बाद जप और दान करते हैं उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिलती है. ग्रंथों में माघ को भगवान भास्कर और श्रीहरि विष्णु का महीना बताया गया है.

बुधवार को श्रद्धालु सूर्योदय के साथ ही तीर्थ स्थानों पर नदियों में स्नान करेंगे. माघ पूर्णिमा पर चंद्रमा और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही माघ पूर्णिमा पर रात में चंद्रोदय के समय चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष दूर होता है.

माघ पूर्णिमा 2025 तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 11 फरवरी को शाम 06:55 मिनट पर होगी और 12 फरवरी को शाम 07:22 मिनट पर समाप्त होगी. सनातन धर्म में उदया तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा.

माघ पूर्णिमा 2025 शुभ योग

माघ महीने की पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. 12 फरवरी को कुंभ संक्रांति है. इस दिन सूर्य देव कुंभ राशि में परिवर्तन करेंगे. संक्रांति तिथि पर गंगा स्नान किया जाता है.

माघ महीने में पड़ने वाली यह तिथि बहुत खास मानी जाती है और इस दिन कई ज्योतिष उपाय भी किए जाते हैं जिससे सदैव खुशहाली बनी रहती है. इस पूर्णिमा को ‘ब्रह्म पूर्णिमा’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह दिन देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त करने और मोक्ष की प्राप्ति के लिए बेहद शुभ माना जाता है. माघ पूर्णिमा पर बनने वाले कुछ शुभ योग, सौभाग्य योग, शोभन योग, शिववास योग, गजकेसरी योग, त्रिग्रही योग बनेंगे.

स्नान-दान का महापर्व

मकर संक्रांति की तरह इस दिन भी तिल दान का विशेष महत्व है माघ पूर्णिमा गंगा-यमुना के किनारे संगम पर चल रहे कल्प वास का आखिरी दिन होता है. इस दिन पूरे महीने की तपस्या के बाद शाही स्नान के साथ कल्प वास खत्म हो जाता है इसलिए धार्मिक नजरिये से माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है.

स्नान-दान की सभी तिथियों में इसे महापर्व कहा जाता है. इस पर्व में यज्ञ, तप और दान का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा, पितरों का श्राद्ध और जरूरतमंद लोगों को दान करने का विशेष फल है. जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र, तिल, कंबल, गुड़, कपास, घी, लड्डू, फल, अन्न, पादुका आदि का दान करना चाहिए.

सूर्य और चंद्र पूजा

माघ महीने का आखिरी दिन होता है. माघ में की गई सूर्य पूजा से रोग और दोष दूर हो जाते हैं इसलिए इस महीने के खत्म होते वक्त सुबह जल्दी उठकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाया जाता है. उत्तरायण के चलते इस दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने से उम्र बढ़ती है और बीमारियां खत्म होती हैं. इस दिन स्नान के बाद ऊँ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.

ग्रंथों में बताया गया है कि पूर्णिमा पर चंद्रमा को दिया गया अर्घ्य पितरों तक पहुंचता है जिससे पितृ संतुष्ट होते हैं. माघ महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा अपने मित्र सूर्य की राशि में रहेगा. इसलिए इसका प्रभाव बढ़ जाएगा. नीरोगी रहने के लिए इस दिन औषधियों को चंद्रमा की रोशनी में रखकर अगले दिन खाना चाहिए. ऐसा करने से बीमारियों में राहत मिलने लगती है.

ब्रह्मवैवर्त पुराण, पद्म और मत्स्य पुराण

माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान का खास महत्व है. ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार माघ पूर्णिमा पर स्वयं भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. इस दिन जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. उसके बाद जप और दान करते हैं उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिलती है. ग्रंथों में माघ को भगवान भास्कर और श्रीहरि विष्णु का महीना बताया गया है.

रविवार को श्रद्धालु सूर्योदय के साथ ही तीर्थ स्थानों पर नदियों में स्नान करेंगे. पद्म पुराण के मुताबिक माघ मास के दौरान व्रत, दान और तपस्या न भी कर पाएं तो इस महीने के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा पर सूर्योदय से पहले उठकर गंगा नदी या प्रयागराज में तीन नदियों के संगम में नहाने से अक्षय पुण्य मिलता है.

ऐसा न कर पाएं तो घर पर ही पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे और चुटकी भर तिल डालकर नहाने से भी तीर्थ स्नान करने जितना पुण्य मिल जाता है. मत्स्य पुराण में कहा गया है कि इस दिन ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करने से ब्रह्म लोक मिलता है. इस तरह ये पुण्य देने वाला पर्व है.

तीर्थ स्नान का फल

सत्ताइस नक्षत्रों में मघा नक्षत्र के नाम से माघ पूर्णिमा हुई थी. इस तिथि का धार्मिक और आध्यात्मिक नजरिये से भी बहुत महत्व है. पूरे महीने अगर तीर्थ स्नान न कर सकें तो माघ पूर्णिमा पर गंगा या पवित्र नदियों में स्नान जरूर करना चाहिए. इससे पूरे माघ महीने में तीर्थ स्नान करने का पुण्य फल मिल जाता है. साथ ही भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कितने शाही स्नान शेष हैं, फरवरी में इनकी डेट नोट कर लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here