Lohri 2025: लोहड़ी की अग्नि में क्या-क्या डाला जाता है?

Must Read

Lohri 2025: लोहड़ी वैसे तो पंजाबियों (Punjabi Festival) का मुख्य त्योहार है. इसे मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) से एक दिन पहले शाम के समय मनाया जाता है. पंजाबी समुदाय के लोग इस पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मानते हैं और गाचते-गाते हुए खुशियां मनाते हैं. लेकिन आजकल पूरे भारत इस त्योहार जश्न धूमधाम से मनाया जाता है.

लोहड़ी 2025 कब (Lohri 2025 Date)

पंचांग (Panchang) के अनुसार लोहड़ी का पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले होता है. इस साल 2025 में मकर संक्रांति 14 जनवरी को और लोहड़ी 13 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. लोहड़ी का पर्व आस्था और पारंपरिक उत्सव के साथ ही कृषि का महत्व भी बताती है. इसलिए इस त्योहार को रबी फसल की कटाई के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है.

लोहड़ी में अग्नि क्यों जलाते हैं (Lohri 2025 Fire Importance)

लोहड़ी पर आग जलाने की परंपरा सालों पुरानी है. जिस तरह होली के एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) की जाती है और लकड़ियों का ढेर जमाकर अग्नि जलाई जाती है. उसी तरह लोहड़ी में भी अग्नि जलाने का महत्व है. लोहड़ी की अग्नि को पवित्र माना जाता है. इस अग्नि में कुछ विशेष चीजें भी अर्पित की जाती हैं, जिसे चर्खा चढ़ाना भी कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार लोहड़ी पर जलाई जाने वाली अग्नि का संबंध सूर्य देव (Surya Dev) और अग्नि देवता से होता है. वहीं इसी के साथ इस अग्नि से वातावरण भी शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

लोहड़ी की अग्नि में क्या डालते हैं

लोहड़ी की पवित्र अग्नि में लोग मूंगफली, गजक, रेवड़ी, तिल (Til), फुलिया यानि पॉपकॉर्न आदि डालते हैं और सात बार अग्नि की परिक्रमा करते हैं. परिक्रमा करते हुए लोग सुख-समृद्धि की कामना भी करते हैं. अग्नि में डाली जाने वाली इन चीजों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है और खाया जाता है. इसके बाद सभी ढोल की थाप के साथ गिद्दा और भांगड़ा करते हुए इस पर्व का सपरिवार आनंद उठाते हैं.    

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -