Cost of Liver Transplant in India: हम सबने किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी या बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बारे में सुना है. लेकिन जब कोई यह कहता है कि “मुझे लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है”, तो लोगों के चेहरे पर हैरानी और डर झलकने लगता है. ऐसा क्यों? क्योंकि लिवर को लेकर हमारी जानकारी अब भी काफी सीमित है. लिवर हमारे शरीर का वह खामोश सिपाही है, जो हर दिन टॉक्सिन्स से लड़ता है, पाचन में मदद करता है और शरीर को एनर्जी देता है. लेकिन जब यही लिवर कमजोर हो जाए या काम करना बंद कर दे, तो उसका एक ही इलाज बचता है, लिवर ट्रांसप्लांट.
ये भी पढ़े- कितनी गंदी है आपकी तौलिया, कितने दिनों में करना चाहिए साफ? समझिए पूरी बात
कब पड़ती है लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत?
लिवर ट्रांसप्लांट तब किया जाता है जब लिवर इतनी बुरी तरह से खराब हो जाए कि वह शरीर के लिए खतरा बन जाए
क्रॉनिक लीवर सिरोसिस होने पर किया जाता है
एक्यूट लिवर फेल्योर (अचानक लिवर का काम बंद कर देना)
लिवर कैंसर (जब कैंसर फैलने लगे और अन्य इलाज काम न आए)
अगर मरीज को भूख नहीं लगती, बार-बार उल्टी होती है, त्वचा या आंखें पीली हो जाती हैं, पेट में पानी भरने लगता है, तो ये संकेत हो सकते हैं कि लिवर फेल हो रहा है और ट्रांसप्लांट पर विचार किया जाना चाहिए
लिवर ट्रांसप्लांट का खर्चा कितना आता है?
लिवर ट्रांसप्लांट एक जटिल और महंगी प्रक्रिया है. भारत में इसका खर्च अस्पताल, शहर और मरीज की स्थिति के अनुसार अलग-अलग हो सकता है
लिवर ट्रांसप्लांट कराने में 20 लाख से 30 लाख तक का खर्च हो सकता है
इसमें सर्जरी, ICU स्टे, दवाएं, टेस्ट और डॉक्टर फीस शामिल होती है
सर्जरी के बाद 6 महीने से 1 साल तक की दवाएं और नियमित जांच की भी जरूरत होती है, जिन पर हर महीने 10,000 से 20,000 तक का खर्च आ सकता है
क्या लिवर डोनेट किया जा सकता है?
एक स्वस्थ व्यक्ति भी अपने लिवर का हिस्सा डोनेट कर सकता है. क्योंकि लिवर का एक हिस्सा भी शरीर में नया लिवर बनने में सक्षम होता है, इसलिए “लिविंग डोनर” ट्रांसप्लांट संभव है. आमतौर पर परिवार के सदस्य ही डोनर बनते हैं.
लिवर ट्रांसप्लांट भले ही डरावना लगे, लेकिन यह आज की आधुनिक चिकित्सा का एक चमत्कार है, जो हजारों जिदगियों को नया जीवन दे रहा है. ज़रूरत है समय पर जांच कराने की, लक्षणों को नजरअंदाज न करने की और अगर कभी जरूरत पड़े तो डरे नहीं, क्योंकि अब लिवर ट्रांसप्लांट संभव है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News