Libra February Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, फरवरी (February 2025) का महीना तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Tula Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि फरवरी का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी माह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है. इस माह आपके अधूरे सपने पूरे हो जाएंग. करियर-कारोबार में विशेष लाभ और प्रगति के योग बनेंगे. यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए नये स्रोत तलाश करेंगे.
माह के पूर्वार्ध में करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहने और मनचाही सफलता मिलने से आपके भीतर एक अलग उर्जा और आत्मविश्वास नजर आएगा. इस दौरान आप अपने स्टेटस को बेहतर बनाने के लिए कुछेक बड़े कदम भी उठा सकते हैं. माह के दूसरे सप्ताह में करियर और कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं अत्यधिक लाभदायी साबित होगी.
आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए अत्यंत ही अनुकूल रहने वाला है. भूमि-भवन अथवा वाहन आदि के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है. यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो इस माह आपके जीवन में मनचाहे व्यक्ति की इंट्री संभव है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता तय हो सकता है. तुला राशि के जातकों को माह के मध्य में किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए.
इस दौरान भूलकर भी किसी नियमों का उल्लंघन और दूसरों का उपहास न करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. तुला राशि के जातकों को इस दौरान धन के लेनदेन में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. माह के उत्तरार्ध में आपका मन धार्मिक-आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों में खूब लगेगा. रिश्ते-नाते सामान्य बने रहेंगे. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें.
Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी 2025 में कब ? इस दिन तिल का इस्तेमाल क्यों किया जाता है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News