शरीर से बाल हटाने के लिए लेजर प्रोसेस कितना सेफ? जान लीजिए इसके नुकसान

Must Read

Laser Hair Removal Treatment: बदलते तकनीकी युग में खूबसूरती के मायने भी बदल गए हैं. पहले लोग घर पर ही खुद को खूबसूरत रखने के उपाय करते थे. समय बदला और ब्यूटी पार्लर आए, लेकिन अब लेजर ट्रीटमेंट काफी चलन में है. महिलाएं अक्सर अपने शरीर पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर प्रोसेस का सहारा लेती हैं. यह थेरेपी काफी कारगर भी मानी जाती है और अनचाहे बालों को जड़ से खत्म कर देती है. हालांकि, इसके अपने साइड इफेक्ट भी हैं. 

इसीलिए कहा जाता है कि अगर आप लेजर ट्रीटमेंट ले रहे हैं तो डॉक्टर और एक्सपर्ट से पूछकर ही यह ट्रीटमेंट लें. कभी-कभी लेजर ट्रीटमेंट के कुछ नुकसान भी होते हैं, जिससे आपको गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

क्या है लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट

लेजर ट्रीटमेंट में तेज लेजर रेज को शरीर के ट्रीटमेंट वाले हिस्से पर डाला जाता है. यह हमारी स्किन के ऊपर और अंदर जाकर ट्रीटमेंट करती है और अनचाहें बालों या स्किन को बर्न कर देती है. तेज लेजर रेज के जरिए एक्सपर्ट हमारी स्किन पर उग आए अनचाहे बालों के फॉलिकल्स को नष्ट कर देते हैं. कहा जाता है कि गोरी स्किन और काले बालों वाले लोगों के लिए लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट सही होता है. सांवले और गहरे रंग की त्वचा वालों पर इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं. 

कई तरह की आ सकती हैं समस्याएं

अगर आप भी अनचाहे बालों से से छुटकारा पाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट लेने की सोच रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह से ही इस ट्रीटमेंट का रुख करें. दरअसल, इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. कई बार लेजर ट्रीटमेंट लेने के बाद शरीर में खुजली जैसी समस्या आ सकती है तो कई बार ट्रीटमेंट वाला हिस्सा तेज किरणों के कारण जल भी सकता है. वहीं यह हमारी स्वैट ग्लैंड को भी प्रभावित कर सकता है. दावा किया जाता है कि यह लेजर ट्रीटमेंट परमानेंट होता है. यानी अगर आपने एक बार इसे करा लिया तो आपको भविष्य में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि लेजर ट्रीटमेंट की कई सिटिंग्स होती हैं. 

इन्फेक्शन को न करें नजरअंदाज

लेजर ट्रीटमेंट से कई बार समस्याएं गंभीर भी हो जाती हैं. कई लोगों में इस ट्रीटमेंट के बाद जख्म बन जाते हैं. इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें, क्योंकि यह समस्या गंभीर भी हो सकती है. कई लोगों में इस ट्रीटमेंट के बाद त्वचा की रंगत में भी हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं कई बाद क्रस्टिंग (पपड़ी) की समस्या भी देखने को मिल सकती है. 

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -