Lalu Yadav Disease : RJD चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एम्स में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 76 साल के लालू को कार्डियो-न्यूरो सेंटर की कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. पटना में उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं AIIMS में जिस बीमारी का इलाज लालू यादव करवा रहे हैं, वह कितनी खतरनाक है…
लालू यादव को कौन सी बीमारी
लालू प्रसाद यादव लंबे समय से शुगर (Suger) की बीमारी से जूझ रहे हैं. शुगर का लेवल बढ़ने या घटने से मरीज की तबीयत बिगड़ सकती है. शुगर लेवल हाई होने पर पूरे शरीर पर असर पड़ सकता है, खासकर दिल, किडनी और आंखों पर. शरीर में ग्लूकोज की मात्रा अचानक से बढ़ना शुगर स्पाइककहलाता है.
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में डायबिटीज से आपके बच्चे में ऑटिज्म और ADHD का खतरा- स्टडी
डायबिटीज के मरीजों के साथऐसा होता है. लालू यादव भी इसी बीमारी से परेशान हैं. पिछले कई सालों से उन्हें टाइप 2 डायबिटीज है. उनकी उम्र, लाइफस्टाइल और अन्य समस्याएं जैसे ब्लड प्रेशर, किडनी और हार्ट से जुड़ी परेशानियां इस बीमारी को और भी ज्यादा खतरनाक बना देती हैं. डॉक्टर्स का भी कहना है कि लालू प्रसाद का ब्लड शुगर लेवल बार-बार अनियंत्रित हो रहा था, जिससे शरीर के बाकी अंगों पर असर पड़ने लगा था.
शुगर कितनी खतरनाक हो सकती है
डायबिटीज को ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं, लेकिन इसका असर पूरे शरीर पर होता है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकती है.
डायबिटीज के खतरे
किडनी फेलियर का कारण बन सकती है
दिल की बीमारी का रिस्क बढ़ता है
आंखों की रोशनी पर असर डालती है
पैरों में सुन्नपन, घाव भरने में देरी, गैंगरीन जैसी समस्याएं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News