Kumbh Rashi 2025: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025, क्या मां दुर्गा रहेगी मेहरबान?

Must Read

Kumbh Rashifal 2025: कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं. शनि न्याय के देवता कहलाते हैं. साल 2025 कुंभ राशि वालों के लिए धन, करियर, प्रेम संबंध और बिजनेस के मामले कैसा रहने वाला है, आइये जानते है कुंभ  राशि का वार्षिक राशिफल-

कुंभ राशिफल 2025 (Capricorn Horoscope 2025 in Hindi)

वर्ष 2025 में कुंभ राशि वाले लोगों के लिए पूरा वर्ष शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव के साथ बितेगा. जीवन में धैर्य और समझदारी का टेस्ट होगा. वैसे इस राशि वाले लोग आत्मनिर्भर और बुद्धिमान होते हैं. अगर इन्हें यकीन है कि वह सही है तो अंत तक अपनी बात पर अड़े रहते है और अपने इसी स्वभाव के कारण कई बार दूसरों के साथ मित्रता का संबंध नहीं बना पाते. कुंभ राशि वाले इस साल मेहनत का फल पाने में सफल रहेंगे. मां दुर्गा की कृपा प्राप्त हो सकती है. कुंभ राशि वाले लोग विदेश यात्रा भी कर सकते हैं, पेट के रोग साल के मध्य में परेशान कर सकते हैं. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

विद्यार्थीयों को विदेश जानें का मिलेगा अवसर 
शिक्षा के लिहाज से इस राशि के लिए वर्ष 2025 एवरेज और उससे थोड़ा बेहतर रह सकता है. जनवरी से लेकर मई महीने तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति चतुर्थ भाव देखने को मिलेगा. परिवार या विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है. इसके अलावा मई के बाद विद्यार्थी अच्छा कर सकते है. विशेषकर कला और साहित्य से जुड़े विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम मिल सकता है, वे अपनी रुचि के हिसाब से कार्य कर सकते है. इसलिए आने वाला नया वर्ष इन्हें लाभ जरुर मिलेगा. 

खर्च व बचत में होगा अंतर
कुंभ राशि वालों के लिए 2025 का वर्ष आर्थिक दृष्टि से ज्यादा लाभदायक नहीं रहने वाला. पहले छह महीने जनवरी से लेकर जून तक कुछ खास कमाई नहीं होने वाली,लेकिन उसके बाद अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. बचत के मामले में पूरा साल औसत रहने वाला है. कामकाज सामान्य रूप से चलते रहेंगे. खासकर विदेश से व्यापार करने वाले खूब लाभ पा सकते है.  

कुंभ राशि, करियर राशिफल
कुंभ राशि वाले लोगों को 2025 में नौकरी को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं आने वाला और सब कुछ व्यक्ति की मेहनत पर निर्भर करेगा. लेकिन बातचीत के तौर तरीके में थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है जिससे सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बने और नौकरी चलती रहे. इसके अलावा जिस भी व्यक्ति को नौकरी बदलने की चाह है तो उसके लिए 2025 का वर्ष उपयुक्त है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -