Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम का खुला कपाट, दिखा श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम

Must Read

Kedarnath Temple: केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार 2 मई को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. सुबह ठीक 7 बजे वृष लग्न में कपाटोद्घाटन (कपाट खोलने) की प्रक्रिया शुरू हुई और जैसे ही भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, पूरी घाटी “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठी. इस अलौकिक क्षण के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने. श्रद्धा से भीगे मन से सभी ने भगवान भोलेनाथ का वंदन किया और सैकड़ों श्रद्धालु नतमस्तक होकर समर्पण की भावना से झुक गए.

केदारनाथ का कपाट खुलते ही दिखा श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्वितीय संगम

  • इस बार के कपाटोद्घाटन में विशेष ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर दिया गया है. समिति के अनुसार, केदारनाथ में लगभग 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है. धर्मशालाओं, टेंट कॉलोनियों और अन्य आवासीय व्यवस्थाओं में श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी तैयारी है.
  • कपाट खुलने के इस पावन क्षण को देखने और उसका हिस्सा बनने के लिए देशभर से श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे. भक्तों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखी गई। हर कोई बाबा केदार के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहा था.
  • कुल मिलाकर केदारनाथ धाम में कपाटोद्घाटन का यह दिव्य क्षण श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्वितीय संगम बन गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद

इस पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने कपाट खुलने से पहले मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर पूजा-अर्चना की और कपाट खुलने के बाद दर्शन कर बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त किया. मुख्यमंत्री के साथ शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

मंदिर को कपाटोद्घाटन के लिए विशेष रूप से 108 क्विंटल फूल-मालाओं से भव्य रूप में सजाया गया. मंदिर की सजावट में स्थानीय और दूर-दराज़ से मंगाए गए फूलों का प्रयोग किया गया, जिससे मंदिर परिसर अत्यंत रमणीय और दिव्य आभा से आलोकित हो उठा.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है. श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से बाबा केदार के दर्शन कराए जा सके.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -