42 की उम्र में भी यूं दमकती है कटरीना कैफ की स्किन, जानिए क्या है ब्यूटी सीक्रेट

Must Read

बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में शुमार कटरीना ने 16 जुलाई को अपना 42 वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर फैंस उनके ग्लोइंग स्किन, शाइनी बालों और फ्लोरल्स मेकअप के पीछे छिपे ब्यूटी सीक्रेट्स को जरूर जानना चाहेंगे. कटरीना का लुक चाहे फिल्मों में हो या फिर ऑफ स्क्रीन उनकी मिनीमलिस्ट और नेचुरल ब्यूटी सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि 42 की उम्र में भी कटरीना कैफ किस तरह से फिट रहती हैं और उनका ब्यूटी सीक्रेट क्या है. 

वर्किंग डे और नॉन वर्किंग डे पर अलग होता है रूटीन 
कटरीना  ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ब्यूटी रूटीन दिन के अनुसार बदलता है. उन्होंने कहा कि जब वह काम पर नहीं होती तो मेकअप से दूरी बनाए रखती हैं. अगर दोस्त घर पर आ रहे हो या बाहर जाना हो तभी वह थोड़ा बहुत मेकअप करती हैं.  लेकिन इस समय में भी वह ऐसा मेकअप करती हैं जो स्किन को भारी न लगे. कटरीना  लाइट मेकअप की ही फैन है वह अपने ब्रांड का वेटलेस क्रीम, ब्लश, आई क्रेयोन और हल्का सा कंसीलर वह लिप टिंट इस्तेमाल करती है. जिससे उनका चेहरा नेचुरल दिखे और स्किन को सांस लेने का मौका मिले. 

स्किन केयर में रखती हैं खास ध्यान 
कटरीना ने बताया कि उनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है. इसलिए अब वह सिर्फ डर्मेटोलॉजिस्ट अप्रूव्ड और हाइपोएलर्जिक प्रोडक्ट ही यूज करती है. पहले वह ब्रांड और ट्रेंड्स पर ज्यादा ध्यान देती थी लेकिन अब वह सोच समझ कर प्रोडक्ट सिलेक्ट करती है ताकि स्किन पर दाने या एलर्जी न हो. 

कटरीना को पसंद है गुआ शा 
कटरीना  कैफ ने हाल ही में अपनी स्किन केयर में गुआ शा टूल को शामिल किया है. कटरीना  कहती हैं कि पहले उन्हें लगता था कि इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जब यूज किया तो समझ आया कि यह स्किन के लिए कितना असरदार है. कटरीना  गुआ शा के साथ में कोकोनट ऑयल जैसे नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, ताकि स्किन पर स्मूद ग्लाइडिंग हो सके. 

सास का बनाया हेयर ऑयल है फेवरेट 
कटरीना  से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह कोई तेल इस्तेमाल करती हैं तो उन्होंने बताया कि वह विक्की कौशल की मां का बनाया हुआ हेयर ऑयल लगाती हैं. कटरीना  ने कहा यह तेल सबसे शानदार है इसमें प्याज, आंवला, एवाकाडो और कुछ अन्य घरेलू चीजें होती है. वहीं इस तेल को लोहे की कढ़ाई में 24 घंटे तक पकाया जाता है. वह आगे बताती है कि घरेलू नुस्खे वाकई असरदार होते हैं यही वजह है कि उनके बालों की चमक और मजबूती में इस तेल का अहम योगदान है. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -