Jyeshtha Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने की शुरुआत और पहला बड़ा मंगल का संयोग, बरसेगी हनुमान जी

Must Read

Jyeshtha Bada Mangal 2025: वैशाख का महीना खत्म होते ही ज्येष्ठ का महीना शुरू हो जाता है. यह हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना होता है, जिसमें प्रचंड गर्मी (Heat Wave) पड़ती है. नौतपा (Nautapa) के 9 दिनों की अवधि भी ज्येष्ठ माह में ही होती है. लेकिन इसी के साथ यह महीना धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद शुभ माना जाता है. ज्येष्ठ के महीने में हनुमान जी की पूजा-अराधना की जाती है. देशभर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है, हनुमान चालीसा के पाठ किए जाते हैं और भोग, प्रसाद और भंडारे का आयोजन होता है.

ज्येष्ठ माह और पहला मंगलवार का दुर्लभ संयोग

ज्येष्ठ का महीना और इस माह पड़ने वाले मंगलवार का दिन विशेषरूप से भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित होता है. ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) या बड़ा मंगल के नाम से जाता है. इस साल ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि, ज्येष्ठ महीने की शुरुआत के दिन ही पहला बड़ा मंगल भी रहेगा. बता दें कि ज्येष्ठ माह की शुरुआत मंगलवार 13 मई 2025 से हो रही है जोकि 10 जून 2025 तक रहेगा. ऐसे में 13 मई को ज्येष्ठ माह के पहले दिन पहला बड़ा मंगल भी रहेगा. ज्येष्ठ का महीना और बड़ा मंगल हनुमान भक्तों के लिए विशेष अवसर होता है, जिसमें वे अपने आराध्य देव के वृद्ध रूप पूजा करते हैं.

बड़ा मंगल पर क्या करें

ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और फिर साफ कपड़े पहन लें. घर के समीप किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें. बजरंगबली को फूल, सिंदूर, गुड़, चमेली का तेल, गुड़-चने का भोग आदि अर्पित करें. मंदिर में ही बैठकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) या सुंदर कांड का पाठ करें. बल-बुद्धि और सुख-सौभाग्य के लिए इन मंत्रों का जाप करें-

“ॐ आपदामप हर्तारं दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम!”

“श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः!”

“ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय ससवाहा.”

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -