किसी को भी फटी हुई और छिलती हुई क्यूटिकल त्वचा पसंद नहीं आती. चाहे आप डेट पर हों, किसी बिज़नेस मीटिंग में हों या फिर रोज़मर्रा की ज़िंदगी में, नाखूनों के आस-पास की परतदार त्वचा देखने में काफी असहज और दर्दनाक लग सकती है. नई दिल्ली स्थित स्किनोलॉजी स्किन एंड हेयर क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. निवेदिता दादू के मुताबिक ऐसे मरीजों से मिलती हूं जो न केवल चेहरे की त्वचा से बल्कि उंगलियों और पैर के नाखूनों के आस-पास की त्वचा से भी त्वचा छीलने की समस्या से पीड़ित होते हैं. जो शरीर के सबसे ज़्यादा उजागर होने वाले हिस्से हैं.
क्यूटिकल की त्वचा के छीलने के कई कारण हो सकते हैं:-
हमारी त्वचा रोज़ाना कई बाहरी तत्वों के संपर्क में आती है. जो त्वचा की नमी को प्रभावित कर सकते हैं.क्यूटिकल की त्वचा पर ज़्यादातर पर्यावरणीय कारकों का असर होता है, जो त्वचा के सूखने और अंततः छीलने के सबसे आम कारणों में से एक हैं.
रूखी त्वचा या मौसमी बदलाव के कारण त्वचा रूखी हो जाना त्वचा के छिलने का एक मुख्य कारण है. मौसम बदलने के कारण भी हाथों और पैरों की खुली सतह को नुकसान पहुंचता है.
वह कहती हैं कि हाथों को बहुत ज़्यादा धोना या पानी के संपर्क में लंबे समय तक रहना भी त्वचा के सूखने का कारण बन सकता है. नाखून चबाना, नाखूनों के आस-पास की त्वचा को नोचना चोट का कारण बन सकता है. और त्वचा पर कच्चे हिस्से दर्दनाक हो सकते हैं.
केमिकल वाली चीजों के इस्तेमाल के कारण नाखून और हाथ होने लगते हैं खराब
साबुन, डिटर्जेंट या नेल पेंट जैसे केमिकल चीजों के कॉन्टैक्ट में आने के कारण भी एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है. जिससे त्वचा में जलन और छिलने की समस्या हो सकती है. नेल पॉलिश और एसीटोन से बनी नेल पॉलिश रिमूवर सहित विभिन्न सौंदर्य प्रसाधनों से एलर्जी, या बर्तन धोने या कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन या डिटर्जेंट जैसे केमिकल्स से एलर्जी, या लेटेक्स के इस्तेमाल करने के कारण त्वचा के छिलने का कारण बन सकते हैं.
नाखून के पास के स्किन निकलने को ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल
अगर आपके नाखून के आसपास की स्किन निकल रही है तो आपको दिन में कम से कम एक बार हाथों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखना चाहिए. आप करीब 10 मिनट के लिए अपने हाथों को पानी में डालकर बैठ जाएं इससे तुरंत आराम मिलेगा.
अगर नाखून के पास चिट निकल रही है तो उसे खींचे बिल्कुल भी नहीं. आप नाखून के आस-पास वाली जगह पर खीरे का टुकड़ा लेकर रगड़ लें. इससे आपकी समस्या कम हो जाएगी.
चिट निकलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. आपको एलोवेरा जेल को नाखून के ऊपर पांच मिनट तक लगाकर रखना है. ऐसा करने से हफ्तेभर में आपको फर्क दिखने लगेगा.
नाखून के पास की स्किन पानी की कमी और ड्राईनेस की वजह से निकलती है. इसके लिए आप थोड़ा शहद लें और नाखूनों की मालिश करें. इससे एक सप्ताह में आपकी समस्या खत्म हो जाएगी.
जब भी रात में सोएं तो ऑलिव ऑयल से नाखून और आस-पास की स्किन की मसाज कर लें. आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन से भी मालिश कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News