आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है आंत में हुआ इंफेक्शन, जान लीजिए लक्षण

0
16
आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है आंत में हुआ इंफेक्शन, जान लीजिए लक्षण

आंत में इंफेक्शन अक्सर पर क्रोहन बीमारी, अल्सरेटिव कोलाइटिस और इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) की बीमारियों के कारण होती है. इस बीमारी में कुछ पचाना काफी ज्यादा मुश्किल है. आंत में सूजन से राहत पाने के लिए लाइफस्टाइल और डाइट में कुछ खास बदलाव करना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ खास सुधार करके आप अपने सूजन को कम कर सकते हैं. 

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण आंत में कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं. आंत में होने वाले इंफेक्शन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन भी कह सकते हैं. इसके शुरुआती लक्षण दस्त और उल्टी हो सकते हैं. वे जीवाणु, वायरल या परजीवी हो सकते हैं. आंतों में सूजन या जलन है जो बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या अन्य सूक्ष्मजीवों के कारण हो सकती है. गैस्ट्रोएंटेराइटिस को कोलन इंफेक्शन के रूप में भी जाना जाता है. यह आमतौर पर वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हो जाता है. यह गंदे खाना, पेट, कीड़े और पेट फ्लू के कारण हो सकता है. 

लक्षण
दस्त, पेट में दर्द, मतली, उल्टी, बुखार, थकान, पेट में ऐंठन, खूनी मल और आपके मल में बलगम

कारण
जंक फूड या पानी का सेवन करना, या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना

इलाज
अपने हाथों को बार-बार धोएं और ऐसे भोजन और पानी से बचें जो दूषित हो सकते हैं. आप अपने बच्चे को रोटावायरस के खिलाफ टीका भी लगा सकते हैं. आराम करें, खूब सारे लिक्विड पिएं और हल्का खाना या नाश्ता करें जो पचाने में आसान हो. अगर आपका पेट खराब है तो आपको तुरंत दवा लेने से बचना चाहिए, अगर आपको 104°F (40°C) से ज़्यादा बुखार है, 24 घंटे तक लिक्विड नहीं पी पा रहे हैं, या 48 घंटे से ज़्यादा समय से उल्टी हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

आंत में होने वाले इंफेक्शन के प्रकार

वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस: जिसे पेट फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, यह आंतों के संक्रमण का सबसे आम प्रकारों में से एक है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं की फर्टिलिटी रेट बढ़ाने में मदद करता है चंद्र नमस्कार, जानें फायदे

साल्मोनेला: संयुक्त राज्य अमेरिका में फूड आइटम से होने वाले इंफेक्शन में यह सबसे आम कारणों में से एक है. 

ये भी पढ़ें: मेघन मार्कल की तरह चाहिए टोंड बॉडी तो रोजाना खाएं ये खास चीज, दिखने लगेगा असर

सी. डिफिसाइल इंफेक्शन: यह इंफेक्शन अक्सर एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग के कारण होता है. इसके लक्षण दस्त के कारण हो सकते हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: यूरिक एसिड की समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म, रोज की डाइट में शामिल कर लें ये चीज

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here