Japan feel low in sexuality: जापान (japan)जैसा देश जो अपनी कम आबादी और आधुनिकता के लिए जाना जाता है, एक नए किस्म की परेशानी से जूझ रहा है. जापान एसोसिएशन फॉर सेक्स एजुकेशन ने हाल ही में कराए एक सर्वे के बाद कहा है कि जापान के हाई स्कूलों में सेक्शुअल इंटिमेसी और पहले किस (first kiss)में भारी कमी आई है.
इस सर्वे में कहा गया है कि कोरोना महामारी (covid)का असर जापान की जनता की फिजिकल इंटीमेसी पर पड़ा है और हाई स्कूल के छात्रों में फर्स्ट किस को लेकर उदासीनता आ गई है. इस सर्वे में कहा गया है हाई स्कूल के दौरान फर्स्ट किस में 1974 के बाद ये सबसे बड़ी गिरावट है जिसे युवा कामुकता के नजरिए से खतरनाक माना जा रहा है.
क्या कहता है सर्वे
इस सर्वे में कहा गया है कि हाई स्कूल के छात्र और छात्राओं के बीच पहले किस और फिजिकल इंटीमेसी को लेकर बात की गई तो पाया गया कि 2017 यानी कोरोना काल के बाद हाई स्कूल के 11 फीसदी कम लड़कों ने पहले किस का अनुभव किया. हाई स्कूल की 27 फीसदी छात्राओं ने कहा कि उन्होंने स्कूल अपना पहला किस किया है. 2023 और 2024 के बीच कराए गए इस सर्वे में 12 हजार से ज्यादा छात्रों से फीडबैक लिया गया.
आंकड़े बताते हैं कि जापानी स्कूलों में यौन संबंध बनाने वाले छात्रों का फीसदी 2017 से 3.5 प्रतिशत अंक गिरकर 12 फीसदी हो गया है. जबकि जापानी हाई स्कूल की लड़कियों के लिए ये फीसदी 5.3 गिरकर 14.8 फीसदी हो गया.
ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट
कम यौन कामुकता से बर्थ रेट पर पड़ेगा असर
कहा जा है कि यौन गतिविधियों में आई ये कमी कोरोना काल के बाद आई है. कोरोना काल के दौरान लगे सामाजिक प्रतिबंधों के चलते युवाओं के बीच यौन कामुकता में कमी आई है. सर्वे के बाद कहा गया कि कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद हो गए, लोगों का मिलना जुलना बंद हो गया और नजदीकियों को प्रतिबंधित कर दिया गया. ऐसे में युवाओं के बीच सेफ्टी को लेकर ज्यादा फोकस रहा और यौन संबंधों को लेकर उदासीनता का माहौल बना. जापान में इस बात को लेकर चिंता हो रही है कि यौन कामुकता को लेकर आया ये सर्वे जापान में घटते बर्थ रेट को और गिरा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News