चेहरे के अनचाहे बाल कर सकते हैं आपको शर्मिंदा, एलोवेरा जेल से मिनटों में रिमूव करें फेशियल हेयर

0
3
चेहरे के अनचाहे बाल कर सकते हैं आपको शर्मिंदा, एलोवेरा जेल से मिनटों में रिमूव करें फेशियल हेयर

Unwanted Hair Removal : चेहरे के अनचाहे बाल आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकते हैं. इसलिए इसे हटाना बहुत ही जरूरी है. कुछ लोग इसे हटाने के लिए केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसी स्थिति में आप नैचुरल उपायों का सहारा ले सकते हैं. इसमें एलोवेरा जेल भी शामिल है. जी हां, एलोवेरा जेल के प्रयोग से काफी हद तक आप अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. आइए जानते हैं अनचाहे बालों को हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल एलोवेरा जेल?

अनचाहे बाल हटाए एलोवेरा और हल्दी पेस्ट

चेहरे के बालों को हटाने के लिए हल्दी और एलोवेरा जेल फायदेमंद हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए  1 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें. कुछ ही दिनों में इसके प्रयोग से आपको फर्क नजर आएगा. 

फेशियल हेयर रिमूव करे एलोवेरा और पपीता 

अनचाहे बालों को हटाने के लिए एलोवेरा और पपीता का प्रयोग कर सकते हैं. दरअसल, पपीते में पपाइन नामक एंजाइम होता है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं. इससे बालों की ग्रोथ कम हो जाकी है. इसका प्रयोग करने के लिए 1 टुकड़ा पपीते को मैश करें, इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. अब इस पैक को 15 मिनट तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. सही रिजल्ट के लिए आप इसे सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं.

फेशियल हेयर हटाए एलोवेरा और शहद 

चेहरे से बालों को नैचुरल तरीके से हटाने के लिए शहद और एलोवेरा जेल का प्रयोग करना फायदेमंद हो सकता है. यह मिश्रण बालों की ग्रोथ को कमजोर करता है. इससे आपके चेहरे के बाल धीरे-धीरे पतले और हल्के होते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें. सप्ताह में 1 से 2 बार इसे लगाने से आपको फर्क नजर आएगा. 

 यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here