बारिश के मौसम में अलमारी में रखे कपड़ों से आने लगती है बदबू, समस्या से निजात दिलाएंगे ये सिंपल

Must Read

मानसून की बारिश भले ही गर्मी से राहत देती हो लेकिन इसके साथ कई घरेलू समस्याएं भी लेकर आती है. इन्हीं में से एक बड़ी समस्या है धुले हुए कपड़ों से आने वाली सीलन भरी बदबू. लगातार बारिश और वातावरण में नमी के कारण कपड़े सही ढंग से सुख नहीं पाते और जब ऐसे कपड़े अलमारी में रखे जाते हैं तो उनमें धीरे-धीरे फफूंदी जैसी गंध आने लगती है. अगर आपके कपड़ो में से भी ऐसी बदबू आने लगी है तो घबराइए नहीं. आज हम आपको कुछ आसान घरेलू हैक्स बता रहे हैं जिनसे आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

कपड़ों को अच्छी तरह सीखना है जरूरी

बारिश में कपड़े सुखाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. लेकिन अगर कपड़े पूरी तरह से सुखे बिना अलमारी में रख दिए जाए तो उनमें बदबू और फफूंदी की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में कोशिश करें कि कपड़े या तो तेज पंख के नीचे सुखाएं या फिर कमरे में डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें. वही थोड़ी सी धूप मिलते ही कपड़ों को बाहर सुखाएं.

सफाई के लिए इस्तेमाल करें विनेगर और बेकिंग सोडा

कपड़ों की दुर्गंध हटाने के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा बेहद आसान और असरदार माने जाते हैं. वॉशिंग डिटर्जेंट के साथ आधा कप सफेद सिरका या एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर कपड़े धोने से उनमें से गंध दूर हो जाती है. यह दोनों ही चीज बैक्टीरिया को खत्म करती है और कपड़ों को साफ व नरम बनाती है.

भीगे हुए कपड़ों को इकट्ठा ना करें

कई बार लोग बारिश के चलते कपड़े इकट्ठे कर लेते हैं और उन्हें एक साथ धोते हैं. लेकिन ऐसा करना नुकसानदेह हो सकता है. पसीना और गंदगी कपड़ों पर मौजूद बैक्टीरिया के साथ मिलकर बदबू पैदा कर सकते हैं. ऐसे में अगर तुरंत धुलाई संभव न हो तो गंदे कपड़ों को हवा लगने वाली जगह पर टांग दें.

अलमारी में रखे नमी सौंखने वाले तत्व

अगर साफ सुथरा कपड़ों को अलमारी में रखने के बाद भी उनमें बदबू आती है तो यह अलमारी की नमी के कारण हो सकता है. ऐसे में आप अलमारी में सिलिका जेल, चौक या बेकिंग सोडा रख सकते हैं. यह चीजें नमी को सोख लेती है और कपड़ों को ताजगी भी देती है.

लेमन जूस और एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

लेमन जूस को पानी में मिलाकर एक नेचुरल क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाया जा सकता है, जो दुर्गंध वाले हिस्से पर लगाकर बदबू दूर करता है. वहीं एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर वेपराइजर में डाल दें. यह कपड़े में एक अलग प्रकार की खुशबू बनाए रखते हैं.

क्या करें और क्या न करें

कपड़ों को पूरी तरह सूखने के बाद ही अलमारी में रखना चाहिए. इसके अलावा सिलिका जेल या डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं धूप दिखते ही तुरंत कपड़ों को मानसून में बाहर सूखने के लिए डाल देना चाहिए.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -