हेलमेट पहनने से झड़ रहे हैं बाल? जानिए क्यों होता है ऐसा और कैसे करें इससे बचाव

Must Read

अगर आप बाइक चलाने के शौकीन है और रोजाना हेलमेट पहनते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है लेकिन क्या आपने गौर किया है कि इसका असर आपके बालों पर भी पड़ रहा है. जी हां लगातार हेलमेट पहनने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है और इस पर कई मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट ने भी बात की है.

कैसे पहुंचाता है हेलमेट बालों को नुकसान

कुछ हेयर स्टाइलिस्ट के अनुसार हेलमेट पहनने से स्कैल्प में पसीना ज्यादा आता है. जिससे बालों की जड़े कमजोर हो जाती है. इसके अलावा हेलमेट उतारते और पहनते वक्त जब बाल खींचते है तो वह भी हेयर फॉल का बड़ा कारण बन सकता है. अगर आपका हेलमेट बहुत टाइट है या सही फिटिंग में नहीं है तो वह लगातार बालों को खींचता है. जिससे बाल टूटने लगते हैं और समय के साथ उनका झड़ना शुरु हो जाता है.

बालों को हेलमेट से बचाने के आसान टिप्स

-बालों को हेलमेट से बचाने के लिए बाल और स्कैल्प को साफ रखना, समय पर बाल धोना जरूरी है ताकि पसीना और गंदगी बालों में जमा न हो.

-इसके अलावा आपको बालों पर तेल लगाना नहीं भूलना चाहिए. हर हफ्ते दो से तीन बार शैंपू से पहले तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है. साथ ही इससे हेलमेट के असर से बालों को बचाने में मदद मिलती है.

-गीले बालों पर हेलमेट नहीं पहनना चाहिए. दरअसल गीले बालों पर हेलमेट पहनने से बाल जल्दी टूटते हैं और स्कैल्प पर डैंड्रफ बनता है.

-आपको हमेशा हेलमेट के नीचे कॉटन कैप पहनना चाहिए. एक हल्की कॉटन कैप पसीने को सोखती है जिससे यह बालों को खींचने से बचाती है और बाल कम झड़ते हैं.

-सही साइज का हेलमेट पहनना भी जरूरी आपको हमेशा ऐसा हेलमेट पहनना चाहिए जो सिर पर आरामदायक तरीके से फिट हो और बहुत ज्यादा टाइट न हो.

-अपने हेलमेट को समय-समय पर साफ करना चाहिए. क्योंकि हेलमेट के अंदर जमा पसीना, गंदगी और बैक्टीरिया बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

-हेलमेट को सिर से धीरे से उतारना चाहिए. झटके से हेलमेट को सिर से उतारने पर आपके बाल जड़ों से खिंच सकते हैं, जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है.

-वही दूसरों का हेलमेट आपको नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि इससे स्कैल्प इंफेक्शन डैंड्रफ या हेयर फॉल का खतरा बढ़ जाता है.

-आपको अपने बालों पर हफ्ते में एक बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. एलोवेरा जेल स्कैल्प को ठंडक देता है और बालों को हेल्दी बनाए रखता है.

सेफ्टी भी है जरूरी

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -