Brain Hemorrhage Survival Time: जिंदगी में कई बार एक पल सबकुछ बदल देता है. एक हंसता-खेलता इंसान अचानक बेहोश हो जाता है और जब तक लोग समझ पाते हैं, तब तक देर हो चुकी होती है. ऐसे ही चुपचाप जान लेने वाली एक खतरनाक स्थिति है, ब्रेन हैमरेज. ब्रेन हैमरेज न कोई चेतावनी देता है, न कोई मौका. यह सीधा दिमाग पर हमला करता है और वक्त के साथ सबकुछ खराब कर देता है. एक मिनट की देरी, जिंदगी और मौत का फासला तय कर सकती है. यही वजह है कि, जब भी ब्रेन हैमरेज की आशंका हो तो तुरंत सही कदम उठाना जरूरी हो जाता है.
अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि, “अगर किसी को ब्रेन हैमरेज हो जाए तो वह कितनी देर तक जिंदा रह सकता है?” क्या अस्पताल पहुंचने का गोल्डन टाइम होता है और सबसे जरूरी, ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए? इस पर अहम जानकारी देते हुए डॉक्टर मनीश बता रहे हैं कि किस परिस्थिति में जान बचाई जा सकती है और कब खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़े- सुबह की सैर फ्रेश होकर करें या नहीं? जानें सही समय
कितनी देर तक जिंदा रह सकता है मरीज?
डॉ. मनीश के अनुसार, ब्रेन हैमरेज के बाद पहले एक से तीन घंटे सबसे नाजुक होते हैं. अगर इस समय इलाज शुरू न हो तो जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ मामलों में मरीज 24 से 48 घंटे तक जीवित रह सकता है, लेकिन ब्रेन डैमेज की संभावना काफी बढ़ जाती है. हर मिनट के साथ मस्तिष्क के हिस्से क्षतिग्रस्त होते जाते हैं. यही कारण है कि, पहले एक घंटे को जीवन रक्षक समय कहा जाता है.
सबसे पहले क्या करें?
- इमरजेंसी सेवा को तुरंत कॉल करें, 108 या नजदीकी अस्पताल का नंबर डायल करें
- व्यक्ति को सीधा लिटाएं, सिर को थोड़ा ऊंचा रखें
- मुंह में कुछ न डालें, न पानी और न ही दवा
- सांस की जांच करें, अगर नहीं ले रहा हो तो CPR जानने वाला व्यक्ति शुरू करें
- तेजी से अस्पताल पहुंचाएं, खासतौर पर न्यूरोलॉजी फैसिलिटी वाले हॉस्पिटल में लेकर जाएं
- हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें, धूम्रपान व शराब से दूर रहें, और नियमित हेल्थ चेकअप करवाएं. ये छोटे कदम आपको या आपके प्रियजनों को बड़े खतरे से बचा सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News