कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं हनी ट्रैप का शिकार? ऐसे पहचान सकते हैं आप

Must Read

एक बार फिर हनी ट्रैप फिर से चर्चा में छाया हुआ है. कर्नाटक में एक बड़ा राजनीतिक दल में तूफान आ गया है. कर्नाटक के विधानसभा के मंत्री के. एन. राजन्ना ने खुलासा किया है कि राज्य में 48 लोग हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं. जिसमें कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके बाद से कर्नाटक के विधायकों ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के राजनीति में हनी ट्रैप का इस्तेमाल करके इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

क्या होता है हनी ट्रैप और कैसे करता है काम? 

हनी ट्रैप एक खास तरह की जासूसी टेक्निक है. जिसमें एक व्यक्ति को महिला या पुरुष का इस्तेमाल करके फंसाया जाता है. इसका खास मकसद होता है कोई खास तरह की जानकारी निकालना. ताकि उन्हें किसी खास काम के लिए प्रेरित करना. हनी ट्रैप में अक्सर खूबसूरत लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता है. जो अपने खूबसूरती के जाल में अपना टार्गेट को फंसाती है. फिर बाद में फोटो, वीडियो और मैसेज के जरिए ब्लैकमेल करती है. फिर पैसे की मांग करती है. इसमें लड़की या पुरुष की पहचान को गोपनीय रखा जाता है. 

हनी ट्रैप से बचने का तरीका

अनजान लोगों से सावधान रहें: हमेशा अनजान लोगों से सावधान रहें. अनजान लोगों से बात करने से पहले सावधानी जरूर बरतें. 

पर्सनल जानकारी शेयर न करें: अपनी पर्सनल जानकारी, जैसे कि पता, फोन नंबर, या वित्तीय जानकारी, किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ शेयर न करें

अनजान लोग के साथ अकेले न रहें: अनजान लोगों के साथ अकेले न रहें. खासकर यदि आप उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं

सोशल मीडिया पर सावधान रहें: सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने या पर्सनल जानकारी शेयर करने से पहले सावधानी बरतें

ये भी पढ़ें – कितनी खतरनाक हो सकती है वजन घटाने वाली दवा मौनजारो, जान लें कैसे करेगी काम

अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें: अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें, क्योंकि वे मैलवेयर या फ़िशिंग हमलों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं

पासवर्ड और पर्सनल जानकारी शेयर न करें: अपने पासवर्ड और पर्सनल जानकारी शेयर न करें, और उन्हें किसी अनजान शख्स के साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें.   

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -