होली को बेरंग कर सकते हैं ये खतरनाक केमिकल वाले रंग, ऐसे रखें अपनी स्किन का खयाल

Must Read

Holi Skin Protection Tips : 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन की मस्ती में सराबोर होने के लिए हर किसी ने अपनी-अपनी तैयारियां कर रखी हैं. रंग-गुलाल और पिचकारियां तैयार हो गई हैं. बाजार अलग-अलग रंगों से गुलजार हैं. केमिकल वाले कलर (Holi chemical colors) भी खूब बिक रहे हैं, तो स्किन और सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. ये रंग आपकी होली को बेरंग कर सकते हैं. ऐसे में इन रंगों से अपनी स्किन को बचाने के लिए खास ख्याल रखने की जरूरत है. आइए जानते हैं होली के खतरनाक केमिकल वाले रंगों से स्किन को कैसे बचाएं…

केमिकल वाले होली के रंग के नुकसान

1. स्किन में जलन और खुजली

2. एलर्जी और रैशेस

केमिकल वाले रंगों से एलर्जी का भी खतरा रहता है. कई बार इन रंगों में हानिकारक रंग और डाई मिला दिए जाते हैं, जो स्किन पर रैशेस और चकत्ते पैदा कर सकते हैं. इससे स्किन में खुजली, लालपन और जलन हो सकती है.

3. झुर्रियां आ सकती हैं

होली वाले रंगों में मिलाए जाने वाले कुछ केमिकल्स त्वचा की कोलेजन फाइबर को नष्ट कर सकते हैं, जिससे त्वचा की उम्र जल्दी बढ़ सकती है. इससे झुर्रियां आ सकती हैं और लालपन भी बढ़ सकता है. इससे स्किन की लोच भी कम हो सकती है.

4. आंखों और बालों को नुकसान

होली के खतरनाक रंग सिर्फ स्किन ही नहीं आंखों और बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इनके आंखों में जाने से जलन, लालिमा और इंफेक्शन हो सकता है. बालों की जड़ें भी कमजोर हो सकती हैं और बाल तेजी से झड़ सकते हैं.

होली के खतरनाक केमिकल वाले रंगों से स्किन को कैसे बचाएं

1. ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों का ही यूज करें

होली पर स्किन का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका है हर्बल, आर्गेनिक या नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें. ये रंग नेचुरल पौधों, फूलों और फलों से तैयार किए जाते हैं. इनसे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता है.

2. स्किन प्रोटेक्शन के लिए तेल लगाएं

होली खेलने से पहले अपनी त्वचा पर नारियल का तेल लगाएं. इससे रंग त्वचा के अंदर नहीं जा पाते हैं और उसकी नमी बरकरार रहती है. इससे त्वचा को ज्यादा नुकसान नहीं होता है. स्किन पर तेल लगाने की शुरुआत दो-तीन दिन पहले से ही कर देना चाहिए.

3. साफ और ढ़ीले कपड़े पहनें

होली के दिन हल्के और ढ़ीले कपड़े पहनें. इससे रंगों का असर कम होगा और त्वचा को सांस लेने में मदद मिलेगी. कोशिश करें कि आप फुल बाजू और पैरों को ढकने वाले लंबे कपड़े पहनें, ताकि रंग स्किन के संपर्क में न आए.

4. सन्सक्रीन का इस्तेमाल करें

होली खेलने से पहले अच्छे से सन्सक्रीन लगाना न भूलें. इससे आपकी त्वचा पर रंगों का असर कम होगा और सनबर्न से भी बचाव होगा. होली खेलने के बाद रंग हटाने के लिए हल्के और नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही और बेसन का पैक त्वचा को न सिर्फ साफ करता है, बल्कि उसे सॉफ्ट भी बनाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -