Holi and Ramadan 2025 Rare coincidence: होली हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो रंग, प्रेम और खुशहाली का प्रतीक है. यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. वहीं रमजान जोकि इस्लाम का सबसे पवित्र महीना है और इस पूरे महीने रोजेदार रोजा रखते हैं. इस बार होली पर रमजान का दुर्लभ संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं कितने साल बाद आया ऐसा मौका.
होली और रमजान का मिलना एक खास मौका है, जो दोनों समुदायों में एकता और भाईचारे को बढ़ाता है. होली और रमजान पिछली बार 1961 में साथ आए थे. यह तब होता है जब पंचांग का फाल्गुन महीना और इस्लामिक कैलेंडर का रमजान एक ही समय पड़ते हैं. इस साल 14 मार्च 2025 को होली और रमजान का जुमा 64 साल बाद एक साथ पड़ रहा है, जिस वजह से देशभर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में खास इंतजाम किए गए हैं.
- उत्तर प्रदेश में होली से पहले कई मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. शाहजहांपुर में 67, संभल में 10 और बरेली में 5 मस्जिदों को कवर किया गया है.
- मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि अगर होली के रंगों से परेशानी हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से ढक सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. अब मस्जिदों में दोपहर 1 बजे की बजाय 2 से 3 बजे के बीच नमाज होगी. इसके लिए सभी मस्जिदों को सूचना भेजी गई है.
होली और रमजान का संयोग एक दुर्लभ घटना है जो हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह घटना दोनों धर्मों के बीच एकता और सद्भावना को बढ़ावा देती है और दोनों समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News