Panchang 6 May 2025: मंगलवार का शुभ योग, जानें मुहूर्त, राहुकाल और ग्रह स्थिति

Must Read

Panchang 6 May 2025: आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. मंगलवार के दिन बाबा बजरंगबली की उपासना समस्त कष्टों का निवारण करती है. इसके अलावा आज ध्रुव योग, रवि योग, और मघा नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

आज का पंचांग, 6 मई 2025 (Hinid Panchang 6 May 2025)

तिथिनवमी (5 मई 2025, सुबह 7.35 – 6 मई 2025, सुबह 8.38)
वारमंगलवार
नक्षत्रमघा
योगध्रुव योग, रवि योग
सूर्योदय सुबह 5.36
सूर्यास्त
शाम 6.59
चंद्र राशि
सिंह

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)दोपहर 3.39 – शाम 5.19
यमगण्ड कालसुबह 8.57 – सुबह 10.38
गुलिक कालदोपहर 12.18 – दोपहर 1.58
आडल योगसुबह 5.36 – दोपहर 3.52
विडाल योग
दोपहर 3.52 – सुबह 5.36, 7 मई

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): गृह प्रवेश, वाहन क्रय, व्यापार की शुरुआत, विवाह आदि के लिए दिन शुभ है, विशेषकर ध्रुव और रवि योग की उपस्थिति में.

स्नान-दान महायोग: मंगलवार के दिन गेहूं, तांबा, लाल रंग के वस्त्र, हनुमान मंदिर में ध्वज दान करना शुभ होता है. मान्यता है इससे बजरंगबली की कृपा बरसती है. संकट दूर होते हैं

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 6 May 2025)

सूर्यमेष
चंद्रमासिंह
मंगलकर्क
बुधमीन
गुरुवृषभ
शुक्रमीन
शनिमीन
राहुमीन
केतुकन्या

विशेष प्रभाव: आज सिंह राशि में चंद्रमा है, सिंह राशि के जातकों में चंद्रमा बहुत क्षमता वाला होता है और विचारों को प्रोत्साहित करता है, ऐसे में आज लक्ष्य पूरे होने में आपको मानसिक रूप से मदद मिलेगी.

मंगलवार का विशेष महत्व (Sita Navami Significance)

  • अगर आपकी कुंडली में शनि या राहु केतू का दोष है तोह मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से छुटकारा मिल सकता है.
  • मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शारारिक और मानसिक स्वास्थ्य सही रहता है.

क्या करें आज: (Aaj Kya Kare)

  • भगवान को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
  • ‘ऊँ हं हनुमते नमः’ का 108 बार पाठ करें, दोष दूर होते हैं.

क्या न करें आज: (Aaj Kya Nahi Kare)

  • मंगलवार के दिन हवन नहीं करना चाहिए.
  • इस दिन कांच, लोहा, बर्तन आदि नहीं खरीदें.

FAQs: आज का हिंदी पंचांग, 6 मई 2025

  1. Q.आज कौन सा योग बन रहा है ?
    ध्रुव और रवि योग–दोनों ही शुभ कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं.
  2. Q.आज कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?
    चमेली का तेल खरीदना शुभ, भवन या इमारत आदि का निर्माण आदि कार्य ध्रुव योग में शुभ रहते हैं.

Badrinath Dham Rahasya: कैसे पड़ा बद्रीनाथ नाम ? इस धाम के 5 रहस्य नहीं जानते होंगे आप

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -