17 मई का शुभ योग, जानें मुहूर्त, राहुकाल

Must Read

Hindi Panchang 17 May 2025: 17 मई का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी तिथि है. इस दिन साध्य और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

17 मई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 17 May 2025)

तिथिपंचमी (17 मई 2025, सुबह 5.13 – पूर्ण रात्रि तक)
वारशनिवार
नक्षत्रपूर्वाषाढ़ा
योगसाध्य
सूर्योदय सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.06
चंद्रोदय
रात 11.26
चंद्रोस्त
सुबह 8.49
चंद्र राशि
धनु

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)सुबह 8.53 – सुबह 10.36
यमगण्ड कालदोपहर 2.00 – दोपहर 3.42
गुलिक कालसुबह 5.29 – सुबह 7.11

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): शुभ चीजों की खरीदारी, सोना-चांदी, वाहन, व्यापार की शुरुआत, गृह प्रवेश, विवाह आदि के लिए दिन शुभ है, विशेषकर शिव योग की उपस्थिति में.

स्नान-दान महायोग: शनिवार के दिन श्रमिकों को उनके घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे अन्न, पंखा, मटका दान करें. मान्यता है इससे शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 17 May 2025)

सूर्यवृषभ
चंद्रमाधनु
मंगलकर्क
बुधमेष
गुरुमिथुन
शुक्रमीन
शनिमीन
राहुमीन
केतुकन्या

शनिवार का विशेष महत्व (Significance)

  • जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है उनके लिए शनिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. कहते हैं इस दिन की गई शनि साधना कष्टों से मुक्ति दिलाती है. शनि व्यक्ति को माफ करते हैं.

क्या करें: (Kya Kare)

  • शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और शनि स्त्रोत का पाठ करें.
  • शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए, इससे रोग-दोष दूर होते हैं.

क्या न करें: (Kya Nahi Kare

  • जानवरों को परेशान न करें.
  • शनिवार के दिन उत्तर, पूर्व और ईशान दिशा में इस दिन यात्रा नहीं करना चाहिए.

FAQs: 17 मई 2025

  1. Q.कौन सा योग बन रहा है ?
    साध्य योग बन रहा है, जो बेहद शुभ माना गया है.
  2. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?
    शनिवार को घोड़े की नाल घर पर लगाना शुभ होता हैं.

Holy Places in India: भारत के 5 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जहां आपको जरुर जाना चाहिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -