Mothers Day 2025 Wishes in Hindi: मां, माता, मम्मी, अम्मा, अम्मी, मैया, आई, मतहारी बोलचाल की भाषा में आप चाहे किसी भी तरीके से अपनी मां को पुकारते हों, लेकिन अहसास में कोई बदलाव नहीं होता. मां और उससे बच्चे के बीच जो रिश्ता होता है वह अमूल्य है.
मां जननी यानी जन्म देने वाली है और इसलिए संसार में ऐसी कोई वस्तु नहीं जिससे उनका ऋण उतारा जा सके. मां के इसी अहसास और प्यार को सम्मानिक करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे या मातृत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, जोकि इस साल 11 मई 2025 को है.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि मां जैसा प्रेम संसार में कोई दूसरा नहीं कर सकता है. मां के प्यार, दुलार, परवाह का जितना गुणगान किया जाए कम है और शायद इसके लिए जीवन ही कम पड़ जाए. लेकिन मदर्स डे के मौके पर आप दिल छू लेने वाले कुछ प्यार भरे और भावनात्मक संदेशों को भेजकर अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. यहां देखिए मदर्स डे के लिए शुभकामनाएं (Happy Mother’s Day 2025)-
मां की गोद जन्नत से कम नहीं होती,
उसकी ममता कभी खत्म नहीं होती
हैप्पी मदर्स डे
मां तू धरती की वो पहली किरण है,
जिससे जीवन में रोशनी भरती है.
तेरे आंचल की छांव तले,
हर साया खुद ही डरती है.
हैप्पी मदर्स डे मां
‘मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी.
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
जब जब कोई राह मुश्किल लगी,
मां की ममता हर दर्द पे भारी लगी.
वो थाम लेती है बिना कुछ कहे,
मां की दुआ सबसे प्यारी लगी.
हैप्पी मदर्स डे
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
हैप्पी मदर्स डे 2025
तू जो हंस दे तो हर गम कम लगता है,
मां, तेरा होना ही सबसे बड़ा करम लगता है.
हैप्पी मदर्स डे 2025
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी मां जानती थी..
मातृत्व दिवस 2025 की शुभकामनाएं
तेरे आंचल में जो सुकून मिला,
वो ना किसी मंदिर में, ना किसी मस्जिद में मिला.
हैप्पी मदर्स डे की शुभकामनाएं
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News