इम्यूनिटी को बूस्ट नहीं करतीं बल्कि कमजोर बनाती हैं ये चीजें, आप भी तो नहीं करते ज्यादा सेवन

Must Read

These things make immunity weak: इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी, बिगड़ती लाइफस्टाइल और इर्द गिर्द घूमते वायरस के बीच बॉडी के इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करना बहुत जरूरी है. अपनी इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. कुछ ऐसे उपाय करते हैं जिनके बारे में बस सुना होता है. आप भी अगर सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर सेहत का ख्याल रखते हैं तो ठहर जाएं, और जरा सोच समझ कर ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें जो फायदा पहुंचाए नुकसान नहीं. क्योंकि अगर सुनी सुनाई बातों को सच मानकर गलत चीजों का सेवन किया तो फायदे की बजाय शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.

 हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हरे एक स्टेप सावधानी से उठाना चाहिए.न्यूट्रिशनिस्ट रिद्धि खन्ना के अनुसार कुछ ऐसी खाने की चीजों का सेवन करने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट आती है.उनके मुताबिक हर चीज की अति नुकसान का कारण बनती है. यानि अगर फायदे वाली चीज को भी जरूरत से ज़्यादा खाया जाए तो नुकसान कर सकती है. चाहें वो जिंक हो, फैट हो या कॉर्बोहाइड्रेट.

जिंक एक ऐसा माइक्रोन्यूट्रिएंट है, जिसका सप्लीमेंट के तौर पर लोग सेवन करते हैं. कोविड के बाद इसका इस्तेमाल खूब होने लगा है. रिद्धि खन्ना के मुताबिक हमेशा ये हमारे लिए फायदेमंद हो ऐसा कहना गलत होगा. अधिक मात्रा में जिंक का सेवन अलग तरह की दिक्कतों का कारण बनता है. वो इसलिए क्योंकि जिंक का अधिक सेवन आयरन और कॉपर के अबशॉपर्शन पर असर डालता है. वो कॉपर जो इम्यूनिटी बढ़ाता है. तो सलाह यही है कि मात्रा का खास ख्याल रखते हुए अपने डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से जरूर मिलें.

फैट 

ऐसा ही कुछ फैट्स के साथ होता है. फैट या वसा कैसा हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी है.जंक फूड के इस दौर में लोग अक्सर हेल्दी फैट को नजरअंदाज कर देते हैं या फिर एकदम से तेल घी के खाने से तौबा कर लेते हैं पर आपको बता दें कि हेल्दी फैट शरीर की इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है.

सेचुरेटेड फैट 

डाइटीशियन खन्ना के मुताबिक सैचुरेटेड फैट जरूरी है जो जैतून के तेल, एवोकाडो और कुछ ड्राई फ्रूट्स में होता है तो वहीं पॉलीसैचुरेटेड फैट मछलियों, चिया सीड और अखरोट में पाया जाता है.

ज़्यादा वर्कआउट भी कर सकता है नुकसान

ओमेगा 3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसके अलावा सब्जियों और फलों को ज्यादा धोकर खाना, वजन कम करने के लिए ज्यादा वर्कआउट करना या फिर जरूरत से ज्यादा सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से भी बचना जरूरी है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -