कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात

Must Read

Next Epidemic Diseases : कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस महामारी ने लाखों लोगों की जान ली है. इस बीमारी का नाम आते ही लोगों के जेहन में डर बन जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 8 ऐसी बीमारियां हैं, जो कोरोना जैसी महामारी बन सकती हैं. पिछले साल 2024 में 14-19 जनवरी को दावोस में आयोजित World Economic Forum में हेल्थ एक्सपर्ट्स के एक पैनल ने इकोनॉमिक से एक ब्रेक लेकर कई Disease X पर चर्चा की. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने अभी तक अज्ञात संक्रामक बीमारियों की जानकारी दी, जो आने वाले समय में महामारी का खतरा पैदा कर सकती हैं.

1. MERS-COV

WHO की 2018 ब्लूप्रिंट लिस्ट में दो बीमारियां थीं. मिडिल ईस्ट रेसिपेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस (MERS-COV) और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS) दोनों ही कोरोनावायरस जानवरों से इंसानों में आए थे और पिछले दो दशकों के दौरान गंभीर बने थे. किसी लैब से निकला या किसी जानवर से आए से वायरस और अन्य रोगाणु पहले से ही काफी नियमित आधार पर अन्य जानवरों से इंसानों में आ रहे हैं. इसके अलावा न तो MERS और न ही कोविड-19 वास्तव में खत्म हुआ है. 

2. Crimean-Congo Hemorrhagic Fever

क्रीमियन-कांगो (CCHF) टिक-जेनरेटेड वायरस (नैरोवायरस) के कारण होता है. मवेशी, भेड़ और बकरियों सहित जंगली और पालतू जानवरों से यह फैल सकता है. ये वायरस टिक के काटने या संक्रमित जानवर के खून के संपर्क से लोगों में फैलता है.. संक्रमित व्यक्तियों के शारीरिक तरल पदार्थों के साथ संपर्क से भी इंसानों से इंसानों में संक्रमण हो सकता है. शुरुआती लक्षणों में बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द, मतली, उल्टी, दस्त और भ्रम शामिल हैं.

3. पैरामाइक्सोवायरस 

रामाइक्सोवायरस सिंगल-स्ट्रैंडेड RNA वायरस का एक ही फैमिली है जो मुख्य तौर से कशेरुकियों (vertebrates) में संक्रमण का कारण बनता है. अलग-अलग पैरामाइक्सोवायरस बीमारी एक बार कॉमन थे. इससे होने वाली बीमारियों में खसरा , कण्ठमाला, पैराइन्फ्लुएंजा, रेसिपेटरी सिंकिटियल वायरस और निपाह वायरस और हेंड्रा वायरस जैसे हेनिपावायरस शामिल हैं.

4. इन्फ्लूएंजा 

इन्फ्लूएंजा एक वायरल बीमारी है जो फेफड़ों और श्वसन प्रणाली को प्रभावित करती है. यह बीमारी वायरस के कारण होती है और इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, और सिरदर्द शामिल हैं.

5. रिफ्ट वैली बुखार 

यह एक और बीमारी है जो जानवरों से फैलती है और मच्छरों और खून पीने वाली मक्खियों के ज़रिए, संक्रमित जानवरों के खून या अंगों के संपर्क में आने से या संक्रमित जानवरों के बिना पकाए या बिना पकाए दूध पीने से इंसानों में फैल सकती है. इसका मतलब है कि चरवाहे, किसान, बूचड़खाने के कर्मचारी और पशु चिकित्सक सबसे ज़्यादा जोखिम में हैं.

6. जीका 

1947 में युगांडा में पहली बार पहचाने गए जीका एक मच्छरों से फैलने वाले वायरस है जो जानवरों से मनुष्यों में फैला है. जबकि जीका से संक्रमित अधिकांश लोगों में या तो लक्षण विकसित नहीं होते हैं या केवल हल्के लक्षण विकसित होते हैं, गर्भावस्था के दौरान संक्रमण के कारण शिशुओं का जन्म माइक्रोसेफली और अन्य जन्मजात विकृतियों के साथ हो सकता है. यह वायरस वयस्कों और बच्चों दोनों में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, न्यूरोपैथी और मायलाइटिस से भी जुड़ा हुआ है.

7. लासा फीवर

लासा बुखार एक वायरल रक्तस्रावी बीमारी है. यह बेनिन, घाना, गिनी, लाइबेरिया, माली, सिएरा लियोन और नाइजीरिया सहित पश्चिम अफ्रीका के कुछ देशों में फैली है. यह इबोला या मारबर्ग की तरह एक वायरल रक्तस्रावी (Hemorrhagic) बीमारी है, लेकिन इसकी मृत्यु दर उन बीमारियों की तुलना में बहुत कम है.

8. डिजीज एक्स 

यह एक अज्ञात बीमारी है. यह कब और कहां उभरेगी, इसे सिर्फ हिस्ट्री से पता लगाया जा सकता है. हाल ही में, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आर्कटिक पर्माफ्रॉस्ट में जमे हुए प्राचीन वायरस गर्म जलवायु के साथ बाहर निकल सकते हैं और महामारी का कारण बन सकते हैं. शोधकर्ताओं ने इनमें से कुछ तथाकथित ज़ोंबी या मेथुसेलह वायरस को पहले ही अलग कर लिया है, जिससे पता चलता है कि वे वास्तव में मौजूद हैं  और भविष्य में खतरनाक बन सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -