Nap Health Effects : दोपहर का खाना खाने के बाद आंखें बोझिल हो जाती हैं और मन करता है कि कुछ देर आराम कर लिया जाए. खासकर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक कई लोग ठीक तरह के एक्टिव नहीं रह पाते हैं. कुछ लोग इसका कारण हैवी लंच मानते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमारे शरीर की बॉडी क्लॉक (circadian rhythm) दोपहर के समय थोड़ी सुस्ती का संकेत देती है. इसके अलावा, अगर रात की नींद अधूरी हो या खाना भारी हो, तो नींद आना और भी लाज़मी हो जाता है.
स्टडी से पता चलता है कि इससे बचने के लिए पावर नैप यानी हल्की सी झपकी काम आ सकती है, यह फिर से रिचार्ज करने में मदद करती है. लेकिन ज्यादा देर तक झपकी अच्छा नहीं होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि दोपहर की ये छोटी सी झपकी हमारे शरीर और दिमाग के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक. आइए जानते हैं कि साइंस क्या कहता है…
दोपहर में झपकी लेने के फायदे
1. रिसर्च के मुताबिक, 20-30 मिनट की झपकी ब्रेन को बूस्ट करता है. इससे मेमोरी, फोकस और क्रिएटिव सोच बेहतर होती है.
2. कुछ स्टडीज ने यह भी दिखाया कि छोटे नैप्स से हार्ट हेल्थ को फायदा मिल सकता है.
3. झपकी लेने से स्ट्रेस लेवल कम होता है और मूड भी अच्छा बना रहता है.
दोपहर में नैप्स लेने के नुकसान
दोपहर में झपकी लेना जहां फायदेमंद है, वहीं नुकसानदायक भी है. 30 मिनट से ज्यादा की धपकी भारीपन और सुस्ती का एहसास करा सकता है. इससे आप पहले से ज़्यादा थका हुआ और भ्रमित महसूस कर सकते हैं, खासकर अगर आपको तुरंत बाद कुछ जरूर काम करने की ज़रूरत हो. जब झपकी आधे घंटे से ज़्यादा हो जाती है, तो आपका दिमाग गहरी नींद में चला जाता है. इससे जागने से आप एक घंटे तक सुस्त महसूस कर सकते हैं. साथ ही, दिन में बहुत देर से झपकी लेने से रात में सोना मुश्किल हो सकता है.
क्या कहता है साइंस
नासा (NASA) ने पाया कि 26 मिनट की झपकी से फ्लाइट क्रू में सतर्कता में 54% सुधार हुआ और परफॉर्मेंस में 34% का इजाफा हुआ. एथलीट अक्सर अपनी मांसपेशियों को ठीक करने और प्रतिक्रिया समय और सहनशक्ति में सुधार करने के लिए झपकी लेते हैं. डॉक्टर और पायलट जैसे हाई प्रेशर और तनाव वाली नौकरियों में लोग भी चुस्त रहने और गलतियों से बचने के लिए छोटी झपकी लेते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सबसे अच्छी झपकी 10 से 20 मिनट की होती है और दोपहर 2 बजे से पहले आ जानी चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News