Oropouche Virus : मंकीपॉक्स और जीका का खतरा अभी कम नहीं हुआ था कि एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. इसका नाम ओरोपोच वायरस है, जिसे स्लोथ फीवर नाम से भी जाना जाता है. यह वेकेशन माने वाली जगहों पर तेजी से फैल रहा है. कुछ अमेरिकी लोगों में इसका पता चला है, जो कैरिबियन, दक्षिण और मध्य अमेरिका के कुछ चुनिंदा हिस्सों से लौटे हैं. डॉक्टर्स इसे लाइलाज बता रहे हैं औऱ सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बारबाडोस में इस वायरस के मामले सामने आए हैं. डॉक्टरों ने ऐसी जगहों पर जाने वालों को चेतावनी दी है और फुल बांह के कपड़े पहनने की सलाह दी है. आइए जानते हैं ओरोपोच वायरस क्या है, यह कितना खतरनाक है और इससे कैसे बच सकते हैं…
ओरोपोच वायरस क्या है, कैसे फैलता है
यह एक वायरल इंफेक्शन है, जो मिज (Midge) या मच्छरों के काटने से फैलता है. मिज एक छोटा सा कीड़ा है, जो मक्खी या मच्छर की प्रजाति से नहीं आता है. इन दिनों मध्य और दक्षिण अमेरिका में यह आम है. ओरोपोच वायरस से बुखार और शरीर में दर्द जैसे फ्लू के लक्षण सामने आते है. ज्यादातर लोगों को इसके कारण किसी गंभीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन कुछ मामलों में इसकी वजह से ब्रेन में सूजन हो सकता है. संक्रमित व्यक्ति में लक्षण संक्रमण के 3-10 दिनों में दिखाई देने लगते हैं.
ओरोपोच वायरस डिजीज के लक्षण
बुखार (38-40°C तक
सिरदर्द और बदन दर्द
थकान और कमजोरी
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना
कुछ मरीजों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं जैसे मेनिन्जाइटिस और इंसेफेलाइटिस का खतरा
ओरोपोच वायरस डिजीज के खतरे क्या हैं
ओरोपोच वायरस कई बार ब्रेन में सूजन (एन्सेफलाइटिस) या उसकी कवरिंग में सूजन (मेनिनजाइटिस) की वजह बन सकता है. अगर कोई प्रेगनेंट महिला इसकी चपेट में आती है तो यह मिसकैरेज, स्टीलबर्थ, माइक्रोसेफली या अन्य जन्मजात स्थिति बनसकती है. माइक्रोसेफली में बच्चे के मस्तिष्क का आकार सामान्य से काफी ज्यादा छोटा होता है. ऐसा प्रेगनेंसी में ब्रेन डेवलेपमेंट में रुकावट पैदा होने से होता है.
ओरोपोच वायरस डिजीज का इलाज है या नहीं
ओरोपोच वायरस के इलाज के लिए अब तक कोई एंटीवायरल दवाईयां नहीं हैं. इसके इलाज में उन्हीं दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी भी इस तरह के इंफेक्शन को दूर करने के लिए दी जाती हैं. ये दवाएं वायरस के लक्षणों को कम कर सकती हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News