Hartalika Teej 2025: हरियाली तीज के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना का महत्वपूर्ण व्रत हरतालिका तीज भी किया जाता है. हरतालिका तीज पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए किया जाता है.
हरतालिका तीज का अर्थ है “हरत” (हरण) और “आलिका” (सखी) शब्दों से मिलकर बना है.इसका मतलब है सखियों द्वारा पार्वती जी का अपहरण, जो उन्होंने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था.
हरतालिका तीज 2025 डेट
हरतालिका तीज भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को आती है. इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को है. कर्णाटक, आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु में हरतालिका तीज को गौरी हब्बा के नाम से जाना जाता है व माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में पूजा जाता है.
हरतालिका तीज 2025 मुहूर्त
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि शुरू – 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12:34
भाद्रपद शुक्ल तृतीया समाप्त – 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01:54
- प्रातःकाल हरितालिका पूजा मुहूर्त – सुबह 05:56 – सुबह 08:31
- अवधि – 02 घण्टे 35 मिनट्स
हरतालिका तीज रात का मुहूर्त
हरतालिका तीज के दिन रात्रि जागरण किया जाता है. इस दिन रात्रि के चारों प्रहर में पूजा करने का विधान है. ये पूजा शाम को शुरू होती है और अगले दिन सुबह समाप्त होती है.
- पहला प्रहर पूजा मुहूर्त – शाम 6 से 9 के बीच होती है.
- दूसरा प्रहर पूजा मुहूर्त – रात 9 से 12 बजे के बीच होगी.
- तीसरा प्रहर पूजा मुहूर्त – देर रात 12 बजे से मध्यरात्रि 3 बजे के बीच
- चौथा प्रहर पूजा मुहूर्त – मध्यरात्रि 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच होगी.
कैसे करते हैं हरतालिका तीज ?
हरतालिका तीज के मौके पर निर्जला व्रत रखना चाहिए. इस दिन महिलाएं श्रृंगार करती हैं और गीत गाती हैं. इस दिन कथा पाठ करने से खूब फायदा होता है, साथ ही रात्रि जागरण किया जाता है. इस दिन नकारात्मकता को अपने जीवन से हटाने की कोशिश करें. क्रोध से बचें और किसी का भी बुरा न सोचें.
Sawan 2025 Shivling: शिवलिंग के 7 स्थान, जहां चंदन लगाने से चमक जाती है किस्मत !
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News