गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाए देने के लिए शेयर करें ये मोटिवेशनल कोट्स, जगा देंगे देशभक्ति की भावना

Must Read

Happy Republic Day 2025 Quote: कल देशभर में 26 जनवरी सेलिब्रेट की जाएगी. 26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कल 76वां गणतंत्रा दिवस मनाया जाएगा. देश भर में इस दिन को खूब हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. चाहे सरकारी विभाग हो, चाहे प्राइवेट ऑफिस हो, चाहे स्कूल हो या और किसी तरह की कोई जगह.

सभी जगहों पर इस दिन खास प्रोग्राम्स किए जाते हैं. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के दिन परेड होती है. जिसमें देश के प्रधाममंत्री मौजूद होते हैं. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन और आप भी अपने परिजनों को, अपने दोस्तों को साथ मोटिवेशनल कोट्स के साथ शुभकामनाएं देना चाहते हैं. तो इन कोट्स के साथ दे सकते हैं शुभकामनाएं. 

26 जनवरी की शुभकामनाओं के लिए मोटिवेशनल कोट्स

  • “वीरों की कुर्बानियों का फल है हमारा गणतंत्र, इसकी रक्षा करना है हमारा कर्तव्य. गणतंत्र दिवस की बधाई!”
  • “भारत के गणतंत्र की शान बने रहो, हर भारतीय के दिल की पहचान बने रहो. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
  • “जो खून गिरा सरहदों पर, वो वतन का नूर है. गणतंत्र दिवस पर उनका धन्यवाद करना हमारा फर्ज है. शुभ गणतंत्र दिवस.”
  • “तिरंगे की शान में रखेंगे जान, देश की मिट्टी से करते हैं प्रेम का ऐलान. गणतंत्र दिवस पर यही है अरमान, हर भारतीय का हो ऊंचा सम्मान.”
  • “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.” गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
  • “चमक रहा आसमान में तिरंगा प्यारा, हर देशवासी के दिल में बसे है ये हमारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
  • “आओ तिरंगे को सलामी दें, देशभक्ति की अलख जगाएं. गणतंत्र दिवस के इस मौके पर, मिलकर इस पर्व को मनाएं.”
  • “आज का दिन है भारत के शान का, हर भारतीय के अभिमान का। गणतंत्र दिवस की बधाई!”
  • “तिरंगे की आन-बान और शान बनी रहे, हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की पहचान बनी रहे. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”
  • “हम सब भारतीय हैं, यही हमारी पहचान है, गणतंत्र दिवस का हर पल गर्व की बात है। जय हिंद और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!”
  • “लहराएंगे तिरंगा और करेंगे सलाम, दिल में भरेंगे वतन का नाम. गणतंत्र दिवस की है यही पुकार, हर भारतीय हो देश पर बलिहार.”
  • “वीरों के बलिदान की है ये गाथा, भारत को बनाना है हर दिल का नाथा। आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
  • “आओ मिलकर आज ये संकल्प लें, देश को नई ऊंचाइयों पर ले चलें। गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!”

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -