Bada Mangal 2025 Wishes: आज बड़ा मंगल है. ये दिन हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही जगह-जगह पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं.
पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन श्रीराम जी की पहली मुलाकात हनुमान जी से हुई थी, ये संकट हरने वाला दिन माना गया है. इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाना, भंडारा करना, जरुरतमंदों का दान देने से सारे अमंगल दूर होने की मान्यता है. बड़ा मंगल पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर उन्हें इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
श्रीराम के दुलारे हनुमान,
तेरी भक्ति में शक्ति अपार।
सिया-राम के सेवक बनकर,
तूने किया सब का उद्धार।
बड़े मंगल शुभकामना संदेश 2025
कण-कण में विष्णु बसें जन-जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।
अंजनी के लाल तू, संकटों का नाश करे,
राम के नाम से तू, हर गुनाह माफ करे।
तेरी भक्ति में जो लीन, उसे कभी ना हार मिले,
प्रभु श्रीराम के दुलारे, जीवन को तू संवार दे।
बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,
दाता अर्ज सुन लो मेरी अब,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है.
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो तो हनुमान है.
सूर्येण प्रकाशः आनीतः।
पक्षिभिः सुन्दरं गीतं कृतम्।
पुष्पाणि हसन् उवाच,
Hindi Panchang 13 May 2025: ज्येष्ठ माह शुरू, इस दिन का शुभ योग, जानें मुहूर्त, राहुकाल और ग्रह स्थिति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News